ETV Bharat / city

टोंस नदी में डूबे BJP मंडल उपाध्यक्ष की मौत, 5 दिनों बाद उत्तराखंड में मिला शव - 5 दिन बाद महेंद्र सिंह नेगी का शव मिला

टोंस नदी में डूबे शिलाई बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी का शव वीरवार को पांचवे दिन उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर बने इछाड़ी डैम में मिला है. पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया.

Mahender singh negi died
Mahender singh negi died
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:42 PM IST

पांवटा साहिबः टोंस नदी में डूबे शिलाई बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी का शव वीरवार को पांचवे दिन उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर बने इछाड़ी डैम में मिला है. पुलिस और गोताखोरों की टीम टोंस नदी में लगातार पांच दिनों से ढूंढने का प्रयास कर रही थी.

बता दें कि रविवार ( 12 जुलाई 2020) की दोपहर महेंद्र सिंह नेगी अपने दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने के लिए उतरे थे और तेज बहाव की चपेट में आ जाने से नदी में लापता हो गए थे. इसके बाद से लगातार प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

हालांकि पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने रविवार को ही महेंद्र सिंह नेगी के निधन पर शोक जताया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही थी. आज पांचवे दिन शव नदी के एक किनारे पर तैरता हुआ नजर आया. सूचना मिलते ही शव को ईछाड़ी डैम से बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया.

उधर, पावंटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह नेगी के शव को निकालने के बाद शिनाख्त करवाई गई है और अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने अपनी टीम के साथ टोंस नदी पर बीते पांच दिनों से सर्च अभियान चलाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति प्रशासन से राज्यपाल का संवाद, अधिकारियों ने उठाई ये मांगें

ये भी पढ़ें- शिमला के ओल्ड बैरियर के पास रेन शेल्टर गिरा, एक की मौत 2 घायल

पांवटा साहिबः टोंस नदी में डूबे शिलाई बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी का शव वीरवार को पांचवे दिन उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर बने इछाड़ी डैम में मिला है. पुलिस और गोताखोरों की टीम टोंस नदी में लगातार पांच दिनों से ढूंढने का प्रयास कर रही थी.

बता दें कि रविवार ( 12 जुलाई 2020) की दोपहर महेंद्र सिंह नेगी अपने दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने के लिए उतरे थे और तेज बहाव की चपेट में आ जाने से नदी में लापता हो गए थे. इसके बाद से लगातार प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

हालांकि पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने रविवार को ही महेंद्र सिंह नेगी के निधन पर शोक जताया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही थी. आज पांचवे दिन शव नदी के एक किनारे पर तैरता हुआ नजर आया. सूचना मिलते ही शव को ईछाड़ी डैम से बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया.

उधर, पावंटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह नेगी के शव को निकालने के बाद शिनाख्त करवाई गई है और अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने अपनी टीम के साथ टोंस नदी पर बीते पांच दिनों से सर्च अभियान चलाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति प्रशासन से राज्यपाल का संवाद, अधिकारियों ने उठाई ये मांगें

ये भी पढ़ें- शिमला के ओल्ड बैरियर के पास रेन शेल्टर गिरा, एक की मौत 2 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.