ETV Bharat / city

शहरी निकाय चुनाव में बाहरी लोगों ने डाले वोट, हारे प्रत्याशी अग्रवाल ने लगाए आरोप - वरियाणा सरकार

नाहन में आयोजित प्रैस वार्ता में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने चुनाव में बाहरी लोगों के वोट इस चुनाव में डलवाने की बात कहीं है. अग्रवाल ने मीडिया के समक्ष ऐसे 16 लोगों की लिस्ट भी जारी की है. भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने इस मामले में जिला प्रशासन, चुनाव आयोग व हरियाणा सरकार से शिकायत करने की बात भी कहीं है.

BJP held press conference in nahan regarding Urban body elections
BJP held press conference in nahan regarding Urban body elections
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:00 PM IST

नाहनः शहरी निकाय चुनाव में नाहन के वार्ड नंबर-7 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने संबंधित वार्ड के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी एवं स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के अंतिम समय में अनैतिक व ओछे हथकंडे अपनाकर जीत हासिल करने के आरोप लगाए है.

शनिवार शाम नाहन में आयोजित प्रैस वार्ता में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने चुनाव में बाहरी लोगों के वोट इस चुनाव में डलवाने की बात कहीं है. अग्रवाल ने मीडिया के समक्ष ऐसे 16 लोगों की लिस्ट भी जारी की है. भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने इस मामले में जिला प्रशासन, चुनाव आयोग व हरियाणा सरकार से शिकायत करने की बात भी कहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

मीडिया से बात करते हुए नाहन नगर परिषद के चुनाव में वार्ड नंबर-7 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने सभी मतदाओं का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें अंतिम समय में वार्ड नंबर-7 से चुनाव लड़ने के निर्देश विधायक बिंदल ने दिए थे, जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ा.

वार्ड नंबर-7 से चुनाव लड़ना चुनौती

अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नंबर-7 से चुनाव लड़ना उनके लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पार्टी की दृष्टि से कमजोर इस वार्ड के आज तक नाहन से कांग्रेस के जो विधायक बने, वह सभी इसी वार्ड से ताल्लुक रखते थे. साथ ही कांग्रेस ने यहां पूरी ताकत झोंक रखी थी.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

अग्रवाल ने चुनाव के अंतिम समय में विरोधी प्रत्याशी राकेश गर्ग उर्फ पपली सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर अनैतिक व ओछे हथकंडे अपनाने के आरोप जड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अमृत लाल गर्ग ने हरियाणा में 20 से 25 वर्षों पहले जा चुके अपने रिश्तेदारों और अपने कर्मचारी जो मालोंवाला में रहता है, उनके वोट भी वार्ड नंबर-7 में ही डलवाए.

मामले की जांच की मांग

इसी प्रकार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का रिश्तेदार जोकि नारायणगढ़ में रहता है, उनके परिवार के वोट भी डलवाए गए. अग्रवाल ने आरोप लगाया कि ऐसे कई वोट डलवाए गए, जोकि बरसों पहले यहां से बाहरी राज्यों में जाकर बस गए.

अग्रवाल ने इस मामले में जिला प्रशासन, चुनाव आयोग और हरियाणा सरकार से शिकायत करने की बात कहीं है.साथ ही एक व्यक्ति के दो-दो जगहों पर वोट होने का भी आरोप लगाया.अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. पत्रकारवार्ता में देवेंद्र अग्रवाल ने वार्ड के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त करते जनता द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत किया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच की मांग भी की है.

नाहनः शहरी निकाय चुनाव में नाहन के वार्ड नंबर-7 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने संबंधित वार्ड के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी एवं स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के अंतिम समय में अनैतिक व ओछे हथकंडे अपनाकर जीत हासिल करने के आरोप लगाए है.

शनिवार शाम नाहन में आयोजित प्रैस वार्ता में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने चुनाव में बाहरी लोगों के वोट इस चुनाव में डलवाने की बात कहीं है. अग्रवाल ने मीडिया के समक्ष ऐसे 16 लोगों की लिस्ट भी जारी की है. भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने इस मामले में जिला प्रशासन, चुनाव आयोग व हरियाणा सरकार से शिकायत करने की बात भी कहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

मीडिया से बात करते हुए नाहन नगर परिषद के चुनाव में वार्ड नंबर-7 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने सभी मतदाओं का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें अंतिम समय में वार्ड नंबर-7 से चुनाव लड़ने के निर्देश विधायक बिंदल ने दिए थे, जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ा.

वार्ड नंबर-7 से चुनाव लड़ना चुनौती

अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नंबर-7 से चुनाव लड़ना उनके लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पार्टी की दृष्टि से कमजोर इस वार्ड के आज तक नाहन से कांग्रेस के जो विधायक बने, वह सभी इसी वार्ड से ताल्लुक रखते थे. साथ ही कांग्रेस ने यहां पूरी ताकत झोंक रखी थी.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

अग्रवाल ने चुनाव के अंतिम समय में विरोधी प्रत्याशी राकेश गर्ग उर्फ पपली सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर अनैतिक व ओछे हथकंडे अपनाने के आरोप जड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अमृत लाल गर्ग ने हरियाणा में 20 से 25 वर्षों पहले जा चुके अपने रिश्तेदारों और अपने कर्मचारी जो मालोंवाला में रहता है, उनके वोट भी वार्ड नंबर-7 में ही डलवाए.

मामले की जांच की मांग

इसी प्रकार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का रिश्तेदार जोकि नारायणगढ़ में रहता है, उनके परिवार के वोट भी डलवाए गए. अग्रवाल ने आरोप लगाया कि ऐसे कई वोट डलवाए गए, जोकि बरसों पहले यहां से बाहरी राज्यों में जाकर बस गए.

अग्रवाल ने इस मामले में जिला प्रशासन, चुनाव आयोग और हरियाणा सरकार से शिकायत करने की बात कहीं है.साथ ही एक व्यक्ति के दो-दो जगहों पर वोट होने का भी आरोप लगाया.अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. पत्रकारवार्ता में देवेंद्र अग्रवाल ने वार्ड के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त करते जनता द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत किया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच की मांग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.