नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के हिंदू आश्रम में शनिवार को भाजपा का जिला स्तरीय ग्राम केंद्र प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया ( Village Center Training Class in nahan) गया. चले बूथ की ओर-बढ़े जीत की ओर विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की. इस एक दिवसीय शिविर में प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, संगठन मंत्री पवन राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित जिले भर से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नाहन में ग्राम केंद्र प्रशिक्षण वर्ग आयोजित: प्रशिक्षण वर्ग के दौरान आज शनिवार को दोपहर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मीडिया का भी संबोधित किया. इस दौरान जहां उन्होंने प्रदेश में बीजेपी सरकार के मिशन रिपीट का दावा किया (Suresh Kashyap on BJP Mission Repeat), तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. सुरेश कश्यप ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर ग्राम केंद्रों के प्रमुखों को विस्तारपूर्वक जानकारियों के साथ कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे है और इसको लेकर प्रशिक्षण में टिप्स दिए जा रहे हैं, ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच सही तरीके से पहुंचाया जा सके.
भाजपा युवा मोर्चा रैली करेगी आयोजित: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विभिन्न तरह के सम्मेलनों का भी आयोजन (Suresh Kashyap in nahan) करेगी. साथ ही भाजपा युवा मोर्चा की एक बहुत बड़ी रैली भी प्रदेश में आयोजित होगी, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी एकमात्र लक्ष्य लेकर चली है कि जिस तरह से चार राज्यों में भाजपा ने मिशन रिपीट किया है, उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी पुनः भाजपा की सरकार सत्तासीन हो, उस दृष्टि से पार्टी आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस पर सुरेश कश्यप ने कसा तंज: कांग्रेस की नई टीम द्वारा भाजपा को चुनौती देने के सवाल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के सामने किसी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के पांच मुखिया यानी अध्यक्ष बन जाएं, तो उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस घर के पांच मुखिया होंगे, उस घर का क्या हश्र होगा, यह आने वाले समय में सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में शिमला में कांग्रेस के कार्यक्रम में भी इसका उदारण देखने को मिला है. कांग्रेस पार्टी के कई प्रमुख नेता नाराज है और कई कार्यक्रम से नाराज होकर चले गए. बहुत से वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.
कांग्रेस में गुटबाजी पर सुरेश कश्यप: कश्यप ने कहा कि कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर कांग्रेसियों में किस तरह से झगड़ा होता रहा, यह सबके सामने है. यहां तक कि मंच पर संबोधन के दौरान कांग्रेस के सभी वक्ताओं ने आपसी गुटबाजी को समाप्त कर आगे बढ़ने की बात (Suresh Kashyap on congress) कही. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब खुले मंच से ही स्वयं कांग्रेसी नेता गुटबाजी को स्वीकार कर रहे हैं, तो प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की क्या स्थिति होगी. प्रदेश भाजपा में गुटबाजी को लेकर पूछे सवाल पर सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुटता के साथ आगे बढ़ रही है. साथ ही इस बात की खुशी भी है कि प्रदेश में भाजपा के पास एक वरिष्ठ एवं शीर्ष नेतृत्व है, जिसमें जेपी नड्डा, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल है. यह शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है. पत्रकारवार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने यह भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में साढ़े 4 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने आमजन के हित में कार्य किया है. लिहाजा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा भी किया.