नाहन: उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के साथ सटे होने की वजह से सिरमौर संवेदनशील जिलों में से एक है. यहां एचपीएस महिला अधिकारी बबीता राणा ने बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है.
बता दें कि एचपीएस बबीता राणा की गिनती पुलिस विभाग में तेज-तर्रा अफसरों में होती है. साथ ही बबीता राणा जिला सिरमौर से बखूबी वाकिफ है. बबीता राणा लंबे समय से सिरमौर में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. साथ ही नशे के खिलाफ मुहिम चलाना और नशे के दलदल में फंसे युवाओं को कांउसलिंग के साथ समझाने की कोशिश की जाएगी.
बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने से पहले बबीता राणा जिला में डीएसपी विजीलेंस, डीएसपी हेडक्वार्टर और धौलाकुआं स्थित छठी आईआरबी बटालियन में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. यही वजह है कि वो जिला की भौगोलिक परिस्थितियों के साथ-साथ अपराध की दृष्टि से हरेक पहलू से परिचित हैं.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों में 182 चयनित छात्रों को दिलवाई गई कोचिंग, 1.49 करोड़ रुपये हुए खर्च