राजगढ़: विकासखंड राजगढ़ के ग्राम भडोली में विश्व बैंक प्रायोजित हिमाचल प्रदेश उद्यान विकास परियोजना के अंतर्गत सोमवार को किसान प्रक्षिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उद्यान विभाग के अधिकारी विक्रम शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बागवानों को सेब की उत्कृष्ट बागवानी, कटाई, छंटाई व पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
किसान उत्पादक कंपनी एफपीसी के बारे में जानकारी
शिविर में किसानों को किसान उत्पादक कंपनी एफपीसी बनाने के लिए प्रेरित करते हुए इसके गठन व भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई. बागवानों ने विभाग के कर्मचारियों से भविष्य में भी नियमित रूप से इस प्रकार के ज्ञानवर्धक शिविर आयोजित करने का आग्रह किया.
सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी
इस शिविर में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री योजना के अलग-अलग मॉडल्स जैसे सोलर फैंसिंग, चेन लिंक, कांटेदार बाढ़बंदी, कम्पोजिट खाद सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त बैठक में किसानों की समस्याओं का भी समाधान किया गया.
ये भी पढ़ेंः देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है बजटः जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूर और रेहड़ी फड़ी वालों को थाने में करवाना होगा पंजीकरण: DC शिमला