नाहन: हिमाचल प्रदेश विभाग की नई मंजिलें नई राहें योजना के तहत नाहन के समीप ऐतिहासिक शिव मंदिर पौड़ीवाला परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य (Pauriwala temple of Sirmaur) का शिलान्यास मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Rajeev bindal) ने किया. इस योजना के तहत स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी के रूप में जाने जाने वाले पौड़ीवाला शिव मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण पर करीब 85 लाख रुपये की राशि व्यय होगी. इस दौरान विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने पौड़ीवाला शिव मंदिर से खजुरना क्षेत्र तक बनने वाली सड़क पर तैयार किए जाने वाले 2 पुलों की भी आधारशिला रखी.
इस सड़क के बनने से कालाअंब से पांवटा साहिब-देहरादून जाने वाले लोगों को वाया दोसड़का जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वह पौड़ीवाला से सीधा खजुरना निकल सकेंगे. ऐसे में करीब 10 किलोमीटर की दूरी कम होगी. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश में जिला वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की नई मंजिलें नई राहें योजना के तहत 85 लाख रुपये की लागत से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म विभाग के अंतर्गत नई मंजिलें नई राहें परियोजना (Nai raahein nai manzil scheme Himachal) के तहत यह धनराशि स्वीकृत हुई है. इस योजना के तहत मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण में भव्य गेट, पार्किंग, सामुदायिक भवन, भंडारा स्थल, सुंदर पार्क, शौचालय और अन्य जनसुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होने से जहां यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, तो वहीं यह ऐतिहासिक शिवालय प्रदेश और देश के मानचित्र पर उभरेगा.
बिंदल ने कहा कि शिव मंदिर तक सड़क भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही बनाई गई. बिंदल ने कहा कि पौड़ीवाला शिव मंदिर से खजुरना तक भी सड़क तैयार की जा रही है. दो पुलों का निर्माण भी होना है. इस सड़क के बनने से आंबवाला से खजुरना की दूरी कम होगी, जिससे लोगों का बड़ा लाभ मिलेगा. हाल ही में आंबवाला के समीप ही एक नेचर पार्क का निर्माण भी किया जा चुका है. बिंदल ने कहा कि यह सारे कार्य नाहन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे.
बता दें कि पौड़ीवाला शिव मंदिर का इतिहास लंकापति रावण से जुड़ा है. इतिहास के मुताबिक यहां रावण ने अमरता पाने के लिए सीढ़ी का निर्माण किया था, जिसके बाद से ही इस मंदिर को स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी के रूप में जाना जाता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर आज भी यहां हजारों की तादाद में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी अपनी धर्मपत्नी मधु बिंदल सहित मंदिर में शीश नवाया.
ये भी पढ़ें: चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर रुक-रुक कर हो रहा है LandSlide, विभाग ने की ये अपील