पांवटा साहिबः हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ लगते आसन बैराज में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के जिला कांगड़ा में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के बाद आसन बैराज में भी छह हजार के आसपास विदेशों से नवंबर महीने में पहुंचे प्रवासी पक्षी की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है.
यमुना नदी पर भी रखी जा रही निगरानी
प्रवासी पक्षी आसन बैराज के साथ-साथ पांवटा साहिब के यमुना नदी पर भी घूमते हुए नजर आते हैं. ऐसे में पांवटा साहिब वन विभाग टीम भी सतर्क है. पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि सीमांत क्षेत्र पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यहां पर एक टीम भी गठन किया गया है ताकि पक्षियों पर नजर रखी जाए. अभी कोई पक्षी आसन झील या आसपास मृत नहीं मिला है. स्थानीय वन विभाग हिमाचल, उतराखंड और हरियाणा वन अधिकारियों से संपर्क में हैं.
उत्तराखंड वन विभाग भी सतर्क
उधर, बर्ड फ्लू का खतरा देखते हुए उत्तराखंड सरकार और वन विभाग भी अलर्ट है. उत्तराखंड आसन बैराज के आरओ का कहना है कि बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए आसन बैराज में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. अभी तक कोई भी पक्षी की मौत का मामला नहीं आया है. उत्तराखंड वन विभाग के दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु झील के चारों ओर दिन-रात नजर रख रहे हैं.
बता दें कि हिमाचल सीमा से लगते देश की पहले कंजरवेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में हर साल देश-विदेश से हजारों पक्षी आते हैं. कांगड़ा जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उत्तराखंड के बैराज में भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पौंग डैम में 2700 पहुंची मृतक पक्षियों की संख्या, आज विभाग करेगा साइट का दौरा