नाहन: पड़ोसी राज्य पंजाब में विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित नजर आ रही है. शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ जिला मुख्यालय नाहन में भी आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक दिल्ली गेट पर पंजाब चुनाव में जीत (aap celebrated in nahan) का जश्न मनाया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मिठाई वितरित कर जीत का जश्न मनाया.
मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नाहन विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक (victory in punjab election) जीत दर्ज की है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम आदमी के लिए जो मॉडल पेश किया है, उसी का नतीजा है कि आज पंजाब में इतनी शानदार जीत पार्टी ने दर्ज की है. पंजाब के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को एक आम आदमी ने चुनाव में हराया है.
उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में भी वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त हैं. युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए यहां सरकार के पास कोई नीति नहीं है. मंहगाई अपने आप में एक बहुत बड़ा मुद्दा है. हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का विस्तार किया जा रहा है और यदि चुनाव में जनता का साथ मिला, तो हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल की तरह काम होगा. कुल मिलाकर पड़ोसी राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद देवभूमि में भी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब के बाद क्या हिमाचल में राजनीतिक समीकरण प्रभावित करेगी आम आदमी पार्टी