ETV Bharat / city

शिलाई के थुम्बाड़ी गांव की 45 वर्षीय महिला लापता, जांच में जुटी पुलिस - शिलाई की महिला लापता

शिलाई में ग्राम पंचायत शंखोली के थुम्बाड़ी गांव की 45 वर्षीय महिला बीते शनिवार को लापता हो गई है. परिजनों ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस थाना इंचार्ज शिलाई मस्त राम ने बताया कि पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा.

महिला लापता
महिला लापता
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:51 PM IST

शिलाई: उपमंडल के ग्राम पंचायत शंखोली में एक 45 वर्षीय महिला लापता हो गई है. परिजनों ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत शंखोली के थुम्बाड़ी गांव की 45 वर्षीय महिला बीते शनिवार को लापता हो गई. परिजनों ने महिला की रिश्तेदारों और गांव में हर जगह तलाश की, लेकिन महिला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसके बाद परिजनों ने महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. साथ ही पुलिस से मीडिया व सोशल मीडिया में भी लापता महिला को ढूंढने के लिए आग्रह किया है.

शनिवार से लापता है महिला

दरसल शनिवार, 22 मई को आशा देवी अपने घर थुम्बाड़ी से मायके के लिए सिधोटी गांव के लिए सुबह 11 बजे के आसपास से रवाना हुई थी. देर शाम जब लापता महिला के पति ने फोन पर संपर्क किया तो फोन स्विच ऑफ पाया गया.

महिला के मायके में संपर्क करने पर पता चला कि वह अभी तक मायके नहीं पहुंची है, जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और गांव के लोगों की मदद से महिला की तलाश की, लेकिन महिला का कहीं भी पता नहीं चल पाया है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस ने लोगों से महिला की कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी रोनहाट के दूरभाष नंबर 7018989452 या महिला के पति भगतराम के फोन नम्बर 9816118855 पर संपर्क करने का आग्रह किया है. पुलिस थाना इंचार्ज शिलाई मस्त राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा.

ये भी पढें: ज्वालामुखी: जरूरतमंद परिवारों को शनि सेवा सदन ने निशुल्क बांटा राशन

शिलाई: उपमंडल के ग्राम पंचायत शंखोली में एक 45 वर्षीय महिला लापता हो गई है. परिजनों ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत शंखोली के थुम्बाड़ी गांव की 45 वर्षीय महिला बीते शनिवार को लापता हो गई. परिजनों ने महिला की रिश्तेदारों और गांव में हर जगह तलाश की, लेकिन महिला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसके बाद परिजनों ने महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. साथ ही पुलिस से मीडिया व सोशल मीडिया में भी लापता महिला को ढूंढने के लिए आग्रह किया है.

शनिवार से लापता है महिला

दरसल शनिवार, 22 मई को आशा देवी अपने घर थुम्बाड़ी से मायके के लिए सिधोटी गांव के लिए सुबह 11 बजे के आसपास से रवाना हुई थी. देर शाम जब लापता महिला के पति ने फोन पर संपर्क किया तो फोन स्विच ऑफ पाया गया.

महिला के मायके में संपर्क करने पर पता चला कि वह अभी तक मायके नहीं पहुंची है, जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और गांव के लोगों की मदद से महिला की तलाश की, लेकिन महिला का कहीं भी पता नहीं चल पाया है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस ने लोगों से महिला की कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी रोनहाट के दूरभाष नंबर 7018989452 या महिला के पति भगतराम के फोन नम्बर 9816118855 पर संपर्क करने का आग्रह किया है. पुलिस थाना इंचार्ज शिलाई मस्त राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा.

ये भी पढें: ज्वालामुखी: जरूरतमंद परिवारों को शनि सेवा सदन ने निशुल्क बांटा राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.