नाहनः विकास खंड नाहन के अंतर्गत आने वाली 35 पंचायतों में नवनिर्वाचित प्रधान और उप प्रधानों को एसडीएम नाहन रजनीश कुमार ने शनिवार को शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह एसएफडीए हॉल में आयोजित किया गया.
इस दौरान 35 प्रधानों व 35 उप प्रधानों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनीश कुमार ने नवनिर्वाचित प्रधान और उप प्रधानों से कहा कि वह मिलकर अपनी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा विकास करें.
'सरकार की योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाएं'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के साथ न्याय करें. साथ ही बिना किसी भेदभाव के सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाएं.
बिंदल की ये अपील
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों और उपप्रधानों से बिना द्वेष भावना से कार्य करने की अपील की. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को बधाई व शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ेंः पंचायत समिति हमीरपुर में क्रॉस वोटिंग पर BJP विधायक का बड़ा बयान, कहा- बैठक के बाद करेंगे कार्रवाई