नाहन: थाना सदर नाहन के अंतर्गत मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों युवकों के नदी से शव बरामद कर लिए गए है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. सूचना मिलते ही जिले की एएसपी बबीता राणा भी मौके पर पहुंची. दरअसल पड़ोसी राज्य हरियाणा के बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले चार युवक रविवार को घूमने के लिए नाहन के समीप मारकंडा नदी के किनारे आए थे. इसी बीच युवक मारकंडा नदी में खजूरना पुल के समीप पानी के कुंड में नहाने के लिए उतर गए.
देखते ही देखते कुछ ही देर में चार दोस्तों में से दो युवक डूबने लगे. कुछ ही देर में युवक कुंड में गहराई में समा गए, जबकि दो युवक बाहर निकल कर सहायता के लिए चिल्लाने लगे. इसके बाद स्थानीय लोग उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दो युवक डूब चुके हैं. हादसे की सूचना मिलते ही नाहन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी से दोनों के शव निकाल उन्हें पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में भेज दिया.
मृतक युवकों की पहचान 18 वर्षीय गौरव पुत्र कमलेश कुमार निवासी बिलासपुर तहसील शाहजहांपुर जिला अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान 30 वर्षीय रमन निवासी बिलासपुर तहसील शहजादपुर जिला अंबाला हरियाणा के रूप में हुए हैं. जबकि अपने दो दोस्तों की मौत के बाद संदीप व अर्शदीप निवासी बिलासपुर तहसील शहजादपुर जिला अंबाला हरियाणा काफी सहमे हुए थे.
उधर, जिले की एएसपी बबीता राणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि खजूरना पुल के समीप मारकंडा नदी में दो युवकों की पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.