करसोग/ मंडी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन योजना को सफल बनाने के लिए उपमंडल करसोग के युवाओं ने अपने कदम बढ़ाए हैं. दरअसल उपमंडल के सोरता गांव के युवा शक्ति युवक मंडल बडार ने बरसात शुरू होने से पहले प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की सफाई के लिए अभियान चलाया है, ताकि बारिश में क्षेत्र के लोगों को दूषित पेयजल पीने से होने वाले रोगों से बचाया जा सके.
युवा शक्ति युवक मंडल बडार ने भेरनाकुफर, पतालनाला, डीब और एरणापानी में प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की सफाई करने के साथ-साथ आसपास फैली गंदगी को भी साफ किया. प्राकृतिक पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मुहैया हो सके. इसके अलावा युवक मंडल ने लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया.
इसके अलावा युवा शक्ति युवक मंडल क्षेत्र में बचे हुए प्राकृतिक पेयजल स्रोतों को बचाने के लिए पेयजल स्रोतों के चारों तरफ पौधारोपण किया जाएगा साथ ही गर्मियों के सीजन में पौधों को सूखने से बचाने के लिए तालाब भी बनाए जाएंगे ताकि बारिश के समय बर्बाद हो रहे पानी को तालाब में जमा किया जा सके और सूखा पड़ने पर गर्मियों में प्राकृतिक सोर्स को रिचार्ज करने में भी मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सिरमौर की सीमाएं सील, अब इमरजेंसी में ही मिलेगा ई-पास
युवा शक्ति युवक मंडल बडार बकारण के प्रधान ओमदत्त ने बताया कि प्राकृतिक पेयजल स्रोतों के पानी को लोग बारिश में पीने के उपयोग में लाते हैं, इसलिए स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र के प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई की गई है. उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोतों के चारों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा, ताकि बचे हुए प्राकृतिक पेयजल स्रोतों को बचाया जा सके.