मंडीः हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी ने इस वर्ष लगभग एक हजार तिरंगे धागे से बनी राखियां लेबनान में बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी हैं. एसोसिएशन ने इसके साथ ही भारत के विभिन्न बॉर्डर इलाकों के सैनिकों के लिए भी पांच हजार राखियां भेजी. इन राखियों को हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को सौंपा. जहां से आर्मी ट्रांजिट कैंप व एनसीसी द्वितीय बटालियन के सहयोग से बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को यह राखियां दी जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी की अध्यक्ष आशा ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सैनिकों को राखियां भेजी जा रही हैं. इसके साथ ही इस बार सीरिया व इजराइल के बॉर्डर पर सेवाएं देने गए भारतीय जवानों को भी राखियां भेजी जा रही हैं.
इन राखियों को हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी की महिलाओं ने अपने हाथों से तिरंगे धागे से तैयार किया है. आशा ठाकुर ने बताया कि इस बार उन्हें ज्यादातर राखियों को बाजारों से ही खरीदना पड़ा चूंकि कोरोना के चलते बाजारों में धागे उपलब्ध नहीं हो सके.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जहां हर वर्ष जम्मू कश्मीर, सियाचिन व लेह आदि बॉर्डर पर राखियां भेजी जाती हैं. इसके साथ ही इस बार सीरिया व इजराइल के बॉर्डर पर सेवाएं देने गए भारतीय आर्मी जवानों को भी राखियां भेजी जा रही हैं.
इस बार एसोसिएशन की ओर से कोरोना वायरस के चलते कम ही राखियां हाथों से तैयार की गई है, एसोसिएशन की ओर से रेडीमेड राखियां भी इस बार सैनिकों के लिए भेजी जा रही है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी की सदस्या रीता ठाकुर व उषा शर्मा भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें : मुश्किल हालात में भी बेहतर काम के लिए रास्ता निकालना आज की आवश्यकता: CM जयराम