ETV Bharat / city

महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन: विकट परिस्थितियों में कामयाबी पाने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं ने छात्राओं को दी टिप्स - मंडलायुक्त राखील काहलों

आजादी के अमृत महोत्सव के (Azadi Ka Amrit Mahotsav) तहत आईटीआई मंडी में दो दिवसीय 'महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को इस सम्मेलन का मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने (Women Leadership Summit at ITI Mandi) विधिवत रूप से शुभारंभ किया. पढे़ं पूरी खबर...

Women Leadership Summit at ITI Mandi
आईटीआई मंडी में महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:14 PM IST

मंडी: जिन महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं, उनकी सफलता की कहानियों को लेकर मंडी जिला प्रशासन द्वारा 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत आईटीआई मंडी में दो दिवसीय 'महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया (Women Leadership Summit at ITI Mandi) जा रहा है. शुक्रवार को इस सम्मेलन का मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया. उनके साथ एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम सदर रितिका जिंदल सहित वो सभी महिलाएं मौजूद रही, जिन्होंने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं.

इन सभी महिलाओं को बतौर वक्ता यहां आमंत्रित किया गया है. ये महिलाएं स्कूल, आईटीआई और कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को कामयाबी के टिप्स दे रही हैं. मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन (Women Leadership Summit at ITI Mandi) को बधाई दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहता है और उन्हें विभिन्न प्रकार की विकट परिस्थितियों से पार पाते हुए कामयाबी तक पहुंचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए यह जानना जरूरी है कि महिलाओं ने किस प्रकार से कामयाबी हासिल की है.

मंडलायुक्त राखील काहलों

इस मौके पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सदर रितिका जिंदल, बाल कल्याण परिषद की चेयरमैन पायल वैद्य, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेज शीतल शर्मा, डीसीएफ संगीता महाला, डिप्टी कमीश्नर जीएसटी मनु पंवर, प्रो. वाईस चांसलर अनुपमा सिंह, उद्योगपति अंशुल मल्होत्रा, पत्रकार आशा ठाकुर और उद्योगपति नेहा मौदगिल व नेहा चंदेल ने बतौर वक्ता अपने-अपने अनुभवों को सांझा किया.

ये भी पढ़ें: Doctors and Himachal Politics : हिमाचल के नामी डॉक्टर्स को चढ़ा सियासी बुखार, विधायक बन सियासत की नब्ज टटोलने की है इनकी चाहत

मंडी: जिन महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं, उनकी सफलता की कहानियों को लेकर मंडी जिला प्रशासन द्वारा 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत आईटीआई मंडी में दो दिवसीय 'महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया (Women Leadership Summit at ITI Mandi) जा रहा है. शुक्रवार को इस सम्मेलन का मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया. उनके साथ एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम सदर रितिका जिंदल सहित वो सभी महिलाएं मौजूद रही, जिन्होंने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं.

इन सभी महिलाओं को बतौर वक्ता यहां आमंत्रित किया गया है. ये महिलाएं स्कूल, आईटीआई और कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को कामयाबी के टिप्स दे रही हैं. मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन (Women Leadership Summit at ITI Mandi) को बधाई दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहता है और उन्हें विभिन्न प्रकार की विकट परिस्थितियों से पार पाते हुए कामयाबी तक पहुंचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए यह जानना जरूरी है कि महिलाओं ने किस प्रकार से कामयाबी हासिल की है.

मंडलायुक्त राखील काहलों

इस मौके पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सदर रितिका जिंदल, बाल कल्याण परिषद की चेयरमैन पायल वैद्य, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेज शीतल शर्मा, डीसीएफ संगीता महाला, डिप्टी कमीश्नर जीएसटी मनु पंवर, प्रो. वाईस चांसलर अनुपमा सिंह, उद्योगपति अंशुल मल्होत्रा, पत्रकार आशा ठाकुर और उद्योगपति नेहा मौदगिल व नेहा चंदेल ने बतौर वक्ता अपने-अपने अनुभवों को सांझा किया.

ये भी पढ़ें: Doctors and Himachal Politics : हिमाचल के नामी डॉक्टर्स को चढ़ा सियासी बुखार, विधायक बन सियासत की नब्ज टटोलने की है इनकी चाहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.