सुंदरनगरः मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर गांव नौलखा के पास देर रात एक अज्ञात वाहन ने बेसहारा बैल को टक्कर मार दी. इस घटना से घायल हुए बैल ने दम तोड़ दिया है.
मामले की सूचना जैसे ही बुधवार सुबह युवा क्रांति युवक मंडल धनोटू और श्री राम हनुमान सेवा समिति महादेव के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जेसीबी की मदद से मृत बैल को मौके से हटा कर दफना दिया.
बता दें कि प्रतिदिन बेसहारा मवेशी सड़क पर हादसों पर शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं की कोई चिंता नहीं की जा रही हैं. 2 सप्ताह पहले भी एक अज्ञात वाहन ने धनोटू- बग्गी मार्ग पर एक गाय को टक्कर मार दी थी. प्रशासन के बार-बार आग्रह करने के बाद भी दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस बारे में सुंदरनगर की जीव कल्याण मात्र परिवार संस्था और श्री राम हनुमान सेवा समिति ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुकी है, लेकिन इस तरह की दुर्घटनाओं को प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का हल करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- अमृत योजना के कार्यों से असंतुष्ट पूर्व विधायक, कहा- अनियमितताएं बरत रही सरकार
ये भी पढ़ें- राठौर पर बरसे कौल सिंह, PCC चीफ की कार्यशैली पर उठाए सवाल