धर्मपुर/मंडीः जिला के टिहरा उप तहसील की गरौडू पंचायत के खेड़ा नाले में सोमवार रात करीब 9 बजे सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे की टौणी देवी अस्पताल में मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंच कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति तनिहार पंचायत के टिक्कर गांव के निवासी हैं और अपने परिवारों की इकलौती संतान थे. अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को नाले से बाहर निकाला, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तो वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल था.
बता दें कि परिजनों ने घायल व्यक्ति को निजी वाहन से टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : सोलन में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 69 मामले आए सामने