मंडी: सुंदरनगर में जहरीली व नकली शराब कांड मामले में जांच कर रही पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा गत दिनों हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर डैहर व बरमाणा में तट किनारे सतलुज में शराब फेंक सबूत नष्ट करने के मामले में माल की बरामदगी को लेकर मौके का दौरा करने के बाद जांच में तेजी आ गई है.
मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों को सतलुज में (Mandi Poisonous Liquor Case) उतारा है. जिन्होंने सतलुज में कई डूबकियां लगा कर फेंके गए माल को बरामद करने का प्रयास किया है, लेकिन अभी गोताखोरों को सतलुज में माल की बरामदगी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सर्च अभियान लगातार जारी रखे हुए हैं.
गौरतलब है कि शराब के गोरखधंधे से जुड़े लोगों ने जहरीली शराब से 7 लोगों की सुंदरनगर में मौत के बाद काफी संख्या में नकली शराब को सतलुज में भी बरमाणा की तरफ से फेंक कर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया था. मामले में धरे गए आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान मिली जानकारी में खुलासा हुआ था कि उन्होंने सुंदरनगर में बीएसएल नहर के साथ-साथ बरमाना की तरफ से सतलुज में शराब (Liquor in Sutlej) फेंक कर खेप को नष्ट किया गया था.
सुंदरनगर नहर से पुलिस को जांच में तीन बोतलें बरामद हो गई थी, जबकि अन्य पानी के बहाव में बह गई थी. बरमाना की तरफ सतलुज में भी शराब फेंकने की बात भी सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा, लेकिन देर शाम तक गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिल पाई है. इस मामले में अभियान अगले कुछ और दिन भी जारी रहने की बात कही जा रही है. इधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया सतलुज में फेंकी गई नकली शराब की बरामदगी को लेकर अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- 100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी का वादा कांग्रेस पर भारी, सरकार व नगर निगम के बीच जनता हो रही परेशान