ETV Bharat / city

सरकाघाट व सुंदरनगर प्रशासन की लापरवाही, 2 दिन तक नहीं मिली कोरोना संक्रमित की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री - corona himachal pradesh

जिला मंडी में सुंदरनगर और सरकाघाट प्रशासन ने कोरोना मामले में एक बड़ी लापरवाही की है. सरकाघाट में रह रहे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद भी 2 दिन तक सुंदरनगर प्रशासन को उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट के बारे में कोई सूचना नहीं थी. हालांकि गुरुवार को दोनों व्यक्तियों के कोविड-19 का सैंपल लेकर रिपोर्ट के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है.

Corona Hospital
कोरोना अस्पताल
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:01 PM IST

सुंदरनगर: मंगलवार को जिला के सरकाघाट में कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को लेकर सुंदरनगर और सरकाघाट प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल संक्रमित व्यक्ति के चंडीगढ़ जाने की जानकारी सामने आने के बावजूद भी 2 दिन तक सुंदरनगर प्रशासन को उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट के बारे में कोई सूचना नहीं थी.

सरकार के निर्देशानुसार इस मामले में प्राइमरी कॉन्टेक्ट सामने आने के बावजूद सरकाघाट प्रशासन द्वारा सुंदरनगर प्रशासन को इन दोनों लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि गुरुवार को दोनों व्यक्तियों के कोविड-19 का सैंपल लेकर रिपोर्ट के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है.

वीडियो

बता दें कि मंगलवार को सरकाघाट नगर पंचायत में रहने वाला एक हार्ट पेशेंट कोरोना पॉजिटिव आया था. ये व्यक्ति हार्ट की बीमारी का इलाज करवाने भाई और दूसरे सहयोगियों के साथ चंडीगढ़ गया था. चंडीगढ़ से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज सरकाघाट में रह रहा था, जिसके बाद सुंदरनगर के रहने वाले दो व्यक्ति भी पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आए.

एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सुंदरनगर के ज्ञान और आदित्य के कोविड-19 के सैंपल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लेकर रिपोर्ट के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट आने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना अपने पांव पसारता चला जा रहा है, जो कि प्रदेश सरकार और अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 550 से अधिक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

सुंदरनगर: मंगलवार को जिला के सरकाघाट में कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को लेकर सुंदरनगर और सरकाघाट प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल संक्रमित व्यक्ति के चंडीगढ़ जाने की जानकारी सामने आने के बावजूद भी 2 दिन तक सुंदरनगर प्रशासन को उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट के बारे में कोई सूचना नहीं थी.

सरकार के निर्देशानुसार इस मामले में प्राइमरी कॉन्टेक्ट सामने आने के बावजूद सरकाघाट प्रशासन द्वारा सुंदरनगर प्रशासन को इन दोनों लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि गुरुवार को दोनों व्यक्तियों के कोविड-19 का सैंपल लेकर रिपोर्ट के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है.

वीडियो

बता दें कि मंगलवार को सरकाघाट नगर पंचायत में रहने वाला एक हार्ट पेशेंट कोरोना पॉजिटिव आया था. ये व्यक्ति हार्ट की बीमारी का इलाज करवाने भाई और दूसरे सहयोगियों के साथ चंडीगढ़ गया था. चंडीगढ़ से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज सरकाघाट में रह रहा था, जिसके बाद सुंदरनगर के रहने वाले दो व्यक्ति भी पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आए.

एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सुंदरनगर के ज्ञान और आदित्य के कोविड-19 के सैंपल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लेकर रिपोर्ट के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट आने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना अपने पांव पसारता चला जा रहा है, जो कि प्रदेश सरकार और अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 550 से अधिक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.