मंडीः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विरेंद्र सूद की आकस्मिक मृत्यु होने से हिमाचल भर में दुख की लहर दौड़ गई है. आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा सोमवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और वीरेंद्र सूद भी वहां मौजूद थे.
कार्यक्रम के बाद वीरेंद्र सूद की अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें आपातकाल में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया और वहीं, उन्होंने दम तोड़ दिया. वीरेंद्र सूद की अचानक से हुई मौत से सभी स्तब्ध हैं और उनके जुझारूपन को लेकर उन्हें सभी याद कर रहे हैं.
वीरेंद्र सूद ने सोमवार शाम 5 बजे अंतिम सांस ली. उनका कोविड-19 टैस्ट भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगीटिव आई है. पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनकी मृत्यु पर दुःख जताया है.
गौरतलब हो कि वीरेंद्र सूद पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और वे कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके साथ वें सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के चेयरमैन भी थे.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव
ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले