मंडी: भाखड़ा ब्यास मेनेजमेंट बोर्ड बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर के खेल मैदान की कायाकल्प करने जा रहा है. इसके तहत यहां 400 मीटर के आधुनिक खेल ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
बीबीएमबी सुंदरनगर के चीफ इंजीनियर नितिश जैन ने बताया कि बीबीएमबी द्वारा बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर के खेल मैदान में 400 मीटर ट्रैक का निर्माण 55 लाख की लागत से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रैक बनने से खिलाड़ियों को खेल से संबंधित आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी.
नितिश जैन ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रैक को बनाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाने को लेकर मौके पर पुराने क्वार्टर को डिस्मेंटल किया गया है.