मंडीः कोरोना संक्रमण के साये में सोमवार को पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला के स्कूल भी विद्यार्थियों के लिए खुल गए हैं, स्कूल प्रशासन ने सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 1 दिन पहले स्कूलों को सेनिटाइज करवाया है.
सोमवार सुबह विद्यार्थियों को सेनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया गया, साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. वहीं, विद्यार्थियों को कक्षाओं में उचित दूरी के साथ अलग-अलग कमरों में बिठाया गया.
आज से छात्रों के लिए खुलें स्कूल
ब्वॉय स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य के अनुसार स्कूल में 200 के करीब विद्यार्थी पहुंचे हैं. वहीं, गर्ल्स स्कूल मंडी की बात करें तो वहां पर कुल 211 छात्राएं स्कूल पहुंची. स्कूल प्रधानाचार्यों का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार 1 फरवरी से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार की जारी सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा पैदा ना हो.
स्कूल प्रबंधन ने बरती सावधानियां
वहीं, इस मौके पर स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों ने भी अपने विचार सांझा किए. विद्यार्थियों का कहना है कि लंबे समय के बाद उन्हें स्कूल में आकर अच्छा लग रहा है, उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने कोविड-19 को लेकर तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं और स्कूल में सामाजिक दूरी का भी उचित ध्यान रखा जा रहा है.
काफी संख्या में स्कूल पहुंचे विद्यार्थी
आपको बता दें कि जिला के सरकाघाट उपमंडल में करीब साठ शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यहां के स्कूलों में सात फरवरी तक विद्यार्थियों के आने पर रोक लगा दी गई है. यहां शनिवार को 41 और रविवार को 18 शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बावजूद इसके सोमवार को काफी संख्या में विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ेंः कालाअंब में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा गर्म लोहा, 1 की मौत, 2 घायल