मंडी: मई 2020 को जम्मू में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर करने वाले हवलदार विनय कुमार को भारतीय सेना की ओर से सेना मेडल से नवाजा गया है. उत्कृष्ट नेतृत्व, असाधारण वीरता व अदम्य साहस का परिचय देने के लिए हवलदार विनय कुमार को यह मेडल (Havildar Vinay kumar got Sena Medal) प्रदान किया गया है. सोमवार की रात उधमपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विनय कुमार को मेडल से सम्मानित किया गया.
हवलदार विनय कुमार सरकाघाट के अल्याना गांव के रहने वाले हैं. वे वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे. हवलदार विनय कुमार इस समय उधमपुर में 9वीं बटालियन द पैराशूट रेजीमेंट स्पेशल फोर्सेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विनय कुमार को सेना मेडल मिलने पर ना केवल उनके गांव में खुशी की लहर है, वहीं क्षेत्र का भी नाम ऊंचा हुआ है.
बता दें कि 2 मई 2020 को जम्मू में कुछ आतंकी एक घर में घुस गए थे. हवलदार विनय कुमार ने अपना दस्ता तैयार कर घर की घेराबंदी कर दी. इस दौरान एक आतंकी घेराबंदी को तोड़ता हुआ घर की खिड़की से कूदकर से भाग गया. हवलदार विनय कुमार ने अदम्य साहस दिखाते हुए भागते हुए आतंकी को मार गिराया था. जिसके लिए उन्हें सेना मेडल मिला है.