मंडीः सलमान खान की बहन अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा और दो बच्चों के साथ 14 जून को मुंबई से मंडी पहुंची हैं. प्रशासन की ओर से सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, कुछ दिन पहले प्रशासन की मंजूरी के बाद बेहद गुपचुप तरीके से इन्हें हेलिकाप्टर के माध्यम से मंडी लाया गया था. बताया जा रहा है कि परिवार के कोविड-19 के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने ले लिए हैं.
गौरतलब है कि सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम के पोते और हिमाचल के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आयुष के साथ हुई है. शादी के बाद दूसरी बार अर्पिता मंडी में पहुंची हैं, जिसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि आयुष-अर्पिता अपने बेटे के साथ अनिल शर्मा के नए मकान में रह रहे हैं. उधर अभिनेता सुशांत राजपूत के सुसाइड करने के बाद खान परिवार लोगों के निशाने पर है .
विरोध के चलते जहां खान परिवार ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए हैं. वहीं, खान परिवार के दामाद एवं मंडी जिला के युवा अभिनेता आयुष शर्मा ने भी सोशल मीडिया के कुछ आकउंट डिएक्टिवेट किए हैं. लोगों ने उन्हें भी निशाने पर लिया था.
वहीं, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की मंजूरी के बाद आयुष अपनी पत्नी अर्पिता खान और दो बच्चों के साथ मंडी पहुंचे हैं. उन्हें प्रशासन कि ओर से होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से ये परिवार हेलिकॉप्टर के माध्यम से मंडी पहुंचा है. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि नियमों के अनुसार ही परिवार मंडी में रह रहा हैं. उन्होंने कहा कि 14 जून को आयुष अपने परिवार के साथ मुंबई से मंडी पहुंचा है.
ये भी पढ़ें : 25 जून को मिलेंगे दवाड़ा से रैंसनाला तक बन रही सुरंग के दोनों छोर