मंडी: मंडी जिले में मनाया जाने वाला सायर का त्योहार आज बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने भी सायर उत्सव पर विशेष पूजन किया और सभी को सायर की बधाई दी. उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में सायर पूजन किया और इसके बाद उनसे मिलने के लिए आए लोगों के साथ सायर पर्व की खुशियों को सांझा किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से ध्रूवा और अखरोट लेकर उन्हें इस पर्व की (CM Jairam Thakur on sair festival) बधाई दी. उन्होंने कहा कि सायर के त्योहार का मंडी जिले में विशेष महत्व है और लोग इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं. उन्होंने हिमाचल के सभी लोगों को सायर की बधाई दी और कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ये सायर उत्सव प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि लाए.
वहीं, पूरे मंडी जिले में सायर के (sair festival celebrate in mandi) त्योहार की खासी धूम देखने को मिली. जिला प्रशासन द्वारा यहां स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया था. बता दें कि सायर का त्योहार एक तरह से बरसात के मौसम की समाप्ति और मक्की व धान के फसल के तैयार हो जाने की खुशी में मनाया जाता है. वहीं, इस समय तक विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां भी तैयार हो जाती हैं जो भविष्य में मानव जीवन के काम आती हैं. इसलिए इस दिन इन जड़ी बूटियों का पूजन भी किया जाता है.
साथ ही छोटे अपनों से बड़ों को ध्रूवा और अखरोट देकर उनका आशीवार्द प्राप्त करते हैं. घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. लोगों ने बताया कि इस त्योहार का उन्हें वर्ष भर बेसब्री से इंतजार रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह त्योहार इस बात को भी दर्शाता है कि अब बरसात खत्म है और मक्की, धान के अलावा कई फसलें तैयार हैं.
मान्यता है कि यह पर्व बरसात के मौसम के चले जाने और शरद ऋतु के आगमन को लेकर मनाया जाता है. इस दौरान मौसमी जड़ी बूटीयों जैसे धान, मक्की, पेठू, खीरा, गलगल, कूरी, कोठा, द्रीढ़ा आदि की पूजा अर्चना की जाती है और सभी के मंगल भविष्य की कामना की जाती है. सायर का त्योहार अश्विन मास की संक्रांती को मनाया जाता है. सायर पर्व के दौरान लोग अपने घरों में तरह-तरह के पकवान रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों को खिलाते हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रामपुर के हनुमान मंदिर में पूजा के बाद बांटा प्रसाद