सरकाघाट/ मंडी: सरकाघाट से मसेरन रोड को चौड़ा करने के लिए कटिंग का मलबा सड़क के किनारों पर फेंका जा रहा है. खास तौर पर बाग पंचायत में इस मलबे के बड़े-बड़े ढेर लग गए हैं.
इसके चलते बाग गांव के श्मशानघाट के लिए जाने वाला रास्ता और पीपल के टियाले के लिए जाने वाला रास्ता बंद हो गया है और लोगों को इन स्थानों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
वहीं, मलबे के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. वाहन चालकों को दूर-दूर तक पास देने के लिए जगह नहीं मिल रही है. इसके अलावा वन भूमि चंद्राकड़ी जंगल, डंगोई नाला, बगड़ा नाला और नगर परिषद की डंपिंग साइट पर भी मिट्टी फेंकी जा रही है.
वन भूमि पर मिट्टी के ढेर लग गए है, लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों से इस मिट्टी को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है. इस बारे में वन रेंज अधिकारी शिवरत्न का कहना है कि अगर मिट्टी फेंकी जा रही है तो इसकी जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, लोक निर्माण विभाग एसडीओ राजेंद्र जुबलानी ने कहा कि ठेकेदार को सड़क किनारों से मिट्टी को जल्द से जल्द हटाने के आदेश दिए गए हैं. मलबे को सड़क से जल्द ही हटा दिया जाएगा.