ETV Bharat / city

सुंदरनगर में लाखों के गहनों की चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुंदरनगर पुलिस ने गहनों की चोरी की वारदात (theft incident) को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने मामले की पुष्टि की है. कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी को पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त पाया जा चुका है.

theft incident in mandi
Police Station Sundernagar
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 5:59 PM IST

मंडी: मंडी जिले के पुलिस थाना सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) में लाखों के गहनों की चोरी के मामले को लेकर पुलिस द्वारा कुछ ही घंटों में आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले में आरोपी द्वारा चोरी किए गहनों को सुंदरनगर के मुख्य बाजार भोजपुर (Main market Bhojpur) के एक जौहरी को बेचने की बात भी सामने आ रही है. इस बात को लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ा दी है. जांच में आरोपी द्वारा नशा खरीदने को लेकर चोरी किए गए गहनों को जौहरी को कौड़ियों के भाव बेचने से पुलिस भी सकते में आ गई है.

जानकारी के अनुसार बीते रोज सुंदरनगर के महामाया मंदिर (Mahamaya Temple sundernagar) के पुजारी प्रेम प्रकाश ने पुलिस थाना सुंदरनगर (Sundernagar Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वे मंदिर में पूजा कर रहे थे और उनकी पत्नी व बच्चे घर से बाहर थे इसी दौरान आरोपी ने घर अकेला पाकर लगभग 2 लाख मूल्य के एक मंगलसूत्र, टॉप्स और चाक पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी इसके अलावा अपने साथ लगभग 2 हजार रुपए नकद, एटीएम और पैन कार्ड भी ले गया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अब आगामी जांच की जा रही है. दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त पाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : CBSE और ICSE स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, HP BOARD के बच्चों को आना होगा स्कूल

मंडी: मंडी जिले के पुलिस थाना सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) में लाखों के गहनों की चोरी के मामले को लेकर पुलिस द्वारा कुछ ही घंटों में आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले में आरोपी द्वारा चोरी किए गहनों को सुंदरनगर के मुख्य बाजार भोजपुर (Main market Bhojpur) के एक जौहरी को बेचने की बात भी सामने आ रही है. इस बात को लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ा दी है. जांच में आरोपी द्वारा नशा खरीदने को लेकर चोरी किए गए गहनों को जौहरी को कौड़ियों के भाव बेचने से पुलिस भी सकते में आ गई है.

जानकारी के अनुसार बीते रोज सुंदरनगर के महामाया मंदिर (Mahamaya Temple sundernagar) के पुजारी प्रेम प्रकाश ने पुलिस थाना सुंदरनगर (Sundernagar Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वे मंदिर में पूजा कर रहे थे और उनकी पत्नी व बच्चे घर से बाहर थे इसी दौरान आरोपी ने घर अकेला पाकर लगभग 2 लाख मूल्य के एक मंगलसूत्र, टॉप्स और चाक पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी इसके अलावा अपने साथ लगभग 2 हजार रुपए नकद, एटीएम और पैन कार्ड भी ले गया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अब आगामी जांच की जा रही है. दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त पाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : CBSE और ICSE स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, HP BOARD के बच्चों को आना होगा स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.