ETV Bharat / city

मंडी में लैंडस्लाइड से गिरे बिजली के खंभे, विभाग ने फोरलेन कंपनी को ठहराया जिम्मेदार - Chandigarh - Manali National Highway 21

मंडी में बिजली के खंभों के गिरने के कारण लोगों को अंधेरे में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फोरलने कंपनी ने कटिंग सही नहीं की जिसके कारण ऐसा हो रहा है. वहीं, फोरलेन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर का कहना है कि फोरलेन निर्माण में नियमों के तहत ही काम किया जा रहा है. लैंडस्लाइड के कारण कुछ खंभे गिरे हैं जहां पर कंपनी के कर्मचारियों ने विभाग की हरसंभव मदद की.

बिजली
फोटो.
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:12 PM IST

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी से पंडोह के बीच बार-बार लैंडस्लाइड होने से जहां स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नागचला से पंडोह तक फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही केएमसी कंपनी द्वारा की गई कटिंग का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

कंपनी ने बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए खंभों के पास कटिंग करके छोड़ दिया. जिस कारण बरसात के मौसम में वहां हल्का लैंडस्लाइड आने पर भी बिजली का खंभे गिर जाते हैं. इस कारण लोगों को लंबे समय तक अंधेरे में रहना पड़ रहा है. मौजूदा बरसात के मौसम की बात की जाए तो करीब आधा दर्जन स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण खंभे गिर गए. लोगों ने विद्युत विभाग और केएमसी प्रबंधन से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है.

विद्युत विभाग मंडी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई. मनोज पुरी ने बताया कि खंभे गिरने का मुख्य कारण गलत ढंग से की गई कटिंग है. हमने इस बारे में कंपनी से पत्राचार भी किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जब कभी खंभा गिरता तो मदद के लिए भी कंपनी के लोग नहीं आते.

वहीं, केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर का कहना है कि फोरलेन निर्माण में नियमों के तहत ही काम किया जा रहा है. लैंडस्लाइड के कारण कुछ खंभे गिरे हैं जहां पर कंपनी के कर्मचारियों ने विभाग की हरसंभव मदद की. उन्होंने कहा कि लोगों को असुविधा न हो इस बात ध्यान हमेशा रखा जाता है.

ये भी पढ़ें: शिमला-धर्मशाला हाईवे पर पक्का भरो के पास लैंडस्लाइड, बिलासपुर नंबर की एक गाड़ी दबी

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी से पंडोह के बीच बार-बार लैंडस्लाइड होने से जहां स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नागचला से पंडोह तक फोरलेन का निर्माण कार्य कर रही केएमसी कंपनी द्वारा की गई कटिंग का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

कंपनी ने बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए खंभों के पास कटिंग करके छोड़ दिया. जिस कारण बरसात के मौसम में वहां हल्का लैंडस्लाइड आने पर भी बिजली का खंभे गिर जाते हैं. इस कारण लोगों को लंबे समय तक अंधेरे में रहना पड़ रहा है. मौजूदा बरसात के मौसम की बात की जाए तो करीब आधा दर्जन स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण खंभे गिर गए. लोगों ने विद्युत विभाग और केएमसी प्रबंधन से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है.

विद्युत विभाग मंडी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई. मनोज पुरी ने बताया कि खंभे गिरने का मुख्य कारण गलत ढंग से की गई कटिंग है. हमने इस बारे में कंपनी से पत्राचार भी किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जब कभी खंभा गिरता तो मदद के लिए भी कंपनी के लोग नहीं आते.

वहीं, केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर का कहना है कि फोरलेन निर्माण में नियमों के तहत ही काम किया जा रहा है. लैंडस्लाइड के कारण कुछ खंभे गिरे हैं जहां पर कंपनी के कर्मचारियों ने विभाग की हरसंभव मदद की. उन्होंने कहा कि लोगों को असुविधा न हो इस बात ध्यान हमेशा रखा जाता है.

ये भी पढ़ें: शिमला-धर्मशाला हाईवे पर पक्का भरो के पास लैंडस्लाइड, बिलासपुर नंबर की एक गाड़ी दबी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.