मंडी: देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ अपने मन की बात सांझा की. इसमें खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने उन लोगों से बात की जो कोरोना के मरीज थे लेकिन समय रहते उपचार और एहतियात के कारण अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
यह बात लोगों को काफी अच्छी लगी है. लोग यह समझ गए है कि एहतियात और समय रहते मिलने वाला उपचार ही इस महामारी से बचाव कर सकता है. स्थानीय निवासी गौरव कृष्ण वर्मा ने कहा कि ठीक हो चुके लोगों के साथ प्रधानमंत्री ने जो संवाद किया उससे यह मालूम हो गया कि इस महामारी से कैसे बचा जा सकता है.
वहीं, प्रधानमंत्री ने देश भर को लॉकडाउन के लिए देश की जनता से माफी भी मांगी. स्थानीय निवासी राधा कृष्ण वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं थी. प्रधानमंत्री ये फैसले देश की जनता के लिए ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश इस वक्त एकजुट है और इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है. वहीं, स्थानीय निवासी आहना ने बताया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और घर के एक सदस्य को जरूरत का सामान लेने के लिए बाजार भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के बीच पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की ये अपील