ETV Bharat / city

करसोग में सड़क पर पड़े गड्ढे बने लोगों की परेशानी कारण, बारिश के दौरान बढ़ जाती है समस्या - Bad condition of roads in Karsog

करसोग में सड़कों की दुर्दशा के कारण लोगों को (bad road in Karsog) काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां सड़कों पर पड़े गड्ढे दुर्घटना का भी कारण बन रहे हैं वहीं, राहगीरों को भी चलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा लोगों की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है.

Bad condition of roads in Karsog
करसोग में सड़क पर पड़े गढ्ढे
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 5:25 PM IST

करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल में सड़कें रखरखाव के अभाव में (Bad condition of roads in Karsog) बदहाली के आंसू रो रही हैं. हालत ये है कि करसोग बस स्टैंड से ममेल तक सड़क पर पड़े गड्ढे खूबसूरती को ग्रहण लगा रहे हैं. इस सड़क की मरम्मत न किए जाने से गड्ढों में पानी भर गया है. ऐसे में वाहन गुजरते वक्त गंदे पानी के छींटे पड़ने से राहगीरों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं. जिस कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो चला है.


यही नहीं गड्ढों में जमा हुए पानी के छींटे आस-पास की (bad road in Karsog) दुकानों के अंदर भी जा रहे हैं जिससे दुकान के अंदर रखा सामान खराब हो रहा है. लेकिन हैरानी की बात है कि जनता को इतनी परेशानी होने पर भी लोक निर्माण विभाग गहरी नींद में ही सोया है. ये स्थिति तहसील मुख्यालय की है, गांव और देहात में तो सड़कों का भगवान ही मालिक है.

Bad condition of roads in Karsog
करसोग में सड़क पर पड़े गड्ढे

करसोग बस स्टैंड से ममेल स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला तक सड़क दुर्दशा से छात्र भी परेशान हैं. इस सड़क से होकर रोजाना सैकडों छात्र गुजरते हैं जिस कारण छात्रों का काफी मुश्किलों (People face trouble) का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बारिश होने पर तो राहगीरों की और परेशानी बढ़ जाती है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि सड़क में पड़े गड्ढों को जल्द भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में सड़क की टारिंग भी की जाएगी ताकि लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो सके. इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : जयराम सरकार का बजट सिर्फ भ्रमित करने वाला : राकेश सिंघा

करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल में सड़कें रखरखाव के अभाव में (Bad condition of roads in Karsog) बदहाली के आंसू रो रही हैं. हालत ये है कि करसोग बस स्टैंड से ममेल तक सड़क पर पड़े गड्ढे खूबसूरती को ग्रहण लगा रहे हैं. इस सड़क की मरम्मत न किए जाने से गड्ढों में पानी भर गया है. ऐसे में वाहन गुजरते वक्त गंदे पानी के छींटे पड़ने से राहगीरों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं. जिस कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो चला है.


यही नहीं गड्ढों में जमा हुए पानी के छींटे आस-पास की (bad road in Karsog) दुकानों के अंदर भी जा रहे हैं जिससे दुकान के अंदर रखा सामान खराब हो रहा है. लेकिन हैरानी की बात है कि जनता को इतनी परेशानी होने पर भी लोक निर्माण विभाग गहरी नींद में ही सोया है. ये स्थिति तहसील मुख्यालय की है, गांव और देहात में तो सड़कों का भगवान ही मालिक है.

Bad condition of roads in Karsog
करसोग में सड़क पर पड़े गड्ढे

करसोग बस स्टैंड से ममेल स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला तक सड़क दुर्दशा से छात्र भी परेशान हैं. इस सड़क से होकर रोजाना सैकडों छात्र गुजरते हैं जिस कारण छात्रों का काफी मुश्किलों (People face trouble) का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बारिश होने पर तो राहगीरों की और परेशानी बढ़ जाती है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि सड़क में पड़े गड्ढों को जल्द भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में सड़क की टारिंग भी की जाएगी ताकि लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो सके. इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : जयराम सरकार का बजट सिर्फ भ्रमित करने वाला : राकेश सिंघा

Last Updated : Mar 6, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.