राजगढ़: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में राजगढ़-हाब्बन सड़क पर एक गाड़ी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ से हाब्बन की ओर जा रही गाड़ी कढीयूत में 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ ले गए.
अस्पताल में एक युवक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया. वहीं, दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट
ये भी पढ़ें: कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना