बता दें कि शनिवार को चुनावी जनसभाओं के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा था कि जयराम को वीरभद्र बनने में कई जन्म लग जाएंगे. उनके बयान का पलटवार करते हुए सीएम ने कहा था कि वो जयराम ठाकुर हैं और जयराम ही रहना चाहते हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल से दो मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान से क्यों हटाया गया, क्या उनका रिपोर्ट कार्ड सही नहीं था. भाजपा अपने चारों सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष सार्वजनिक करें.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के प्रभाव का कांग्रेस कर रही दुरुपयोग', CM बोले- मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए उकसाया जा रहा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जिन हालातों में वो सीएम बने हैं, उन्हे भी इसका इल्म है. उन्हे सीएम पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष का एक स्थान है, लेकिन सीएम चाहते है कि विपक्ष का नेता अपने मुंह में टेप लगाकर रखे, जोकि संभव नहीं है.
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार आगे बढ़ता देख भाजपा के नेताओं की भाषा बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव को गैर मुद्दों की तरफ धकेला जा रहा है और भाजपा जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: चक्रवात फानी से ओडिशा बेहाल, CM पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण, केंद्र से मांगी मदद
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम को मुझे नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की जल्दी है, तो राहुल गांधी को पत्र लिख सकते हैं. वहीं, पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह के बीच चल रहे गतिरोध के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सुखराम व वीरभद्र सिंह हिमाचल के बड़े नेता हैं.