ETV Bharat / city

तू सेर तो ये सवा सेर! 'वीरभद्र एक संस्थान, अहंकार में आ बयान दे रहे जयराम'

सीएम जयराम पर पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक संस्थान हैं. सीएम अहंकार में टिप्पणियां कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : May 5, 2019, 1:24 PM IST

बता दें कि शनिवार को चुनावी जनसभाओं के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा था कि जयराम को वीरभद्र बनने में कई जन्म लग जाएंगे. उनके बयान का पलटवार करते हुए सीएम ने कहा था कि वो जयराम ठाकुर हैं और जयराम ही रहना चाहते हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल से दो मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान से क्यों हटाया गया, क्या उनका रिपोर्ट कार्ड सही नहीं था. भाजपा अपने चारों सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष सार्वजनिक करें.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के प्रभाव का कांग्रेस कर रही दुरुपयोग', CM बोले- मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए उकसाया जा रहा

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जिन हालातों में वो सीएम बने हैं, उन्हे भी इसका इल्म है. उन्हे सीएम पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष का एक स्थान है, लेकिन सीएम चाहते है कि विपक्ष का नेता अपने मुंह में टेप लगाकर रखे, जोकि संभव नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार आगे बढ़ता देख भाजपा के नेताओं की भाषा बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव को गैर मुद्दों की तरफ धकेला जा रहा है और भाजपा जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: चक्रवात फानी से ओडिशा बेहाल, CM पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण, केंद्र से मांगी मदद

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम को मुझे नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की जल्दी है, तो राहुल गांधी को पत्र लिख सकते हैं. वहीं, पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह के बीच चल रहे गतिरोध के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सुखराम व वीरभद्र सिंह हिमाचल के बड़े नेता हैं.

बता दें कि शनिवार को चुनावी जनसभाओं के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा था कि जयराम को वीरभद्र बनने में कई जन्म लग जाएंगे. उनके बयान का पलटवार करते हुए सीएम ने कहा था कि वो जयराम ठाकुर हैं और जयराम ही रहना चाहते हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल से दो मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान से क्यों हटाया गया, क्या उनका रिपोर्ट कार्ड सही नहीं था. भाजपा अपने चारों सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष सार्वजनिक करें.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के प्रभाव का कांग्रेस कर रही दुरुपयोग', CM बोले- मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए उकसाया जा रहा

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जिन हालातों में वो सीएम बने हैं, उन्हे भी इसका इल्म है. उन्हे सीएम पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष का एक स्थान है, लेकिन सीएम चाहते है कि विपक्ष का नेता अपने मुंह में टेप लगाकर रखे, जोकि संभव नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार आगे बढ़ता देख भाजपा के नेताओं की भाषा बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव को गैर मुद्दों की तरफ धकेला जा रहा है और भाजपा जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: चक्रवात फानी से ओडिशा बेहाल, CM पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण, केंद्र से मांगी मदद

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम को मुझे नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की जल्दी है, तो राहुल गांधी को पत्र लिख सकते हैं. वहीं, पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह के बीच चल रहे गतिरोध के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सुखराम व वीरभद्र सिंह हिमाचल के बड़े नेता हैं.

Intro:मंडी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। कहा कि सीएम जयराम ठाकुर की टिप्पणियां दिनोंदिन बढ़ रही हैं। वीरभद्र सिंह बनने को जन्मों लगने के बयान सीएम की टिप्पणी के जवाब पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक संस्थान हैं और यदि सीएम ने टिप्पणी की है तो मुझे लगता है कि अति अहंकार में टिप्पणी की गई है।


Body:बता दें कि शनिवार को मंडी जिला में चुनावी जनसभाओं में जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए मुकेश ने कहा था कि वीरभद्र बनने में कई जन्म लग जाएंगे। इस पर पत्रकारों के पूछने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि वह जयराम ठाकुर हैं और जयराम ही रहना चाहते हैं। वह वीरभद्र सिंह नहीं बनना चाहते हैं। इस पर प्रश्न पूछे जाने पर मुकेश ने इसे अति अहंकार में की गई टिप्पणी बताया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार आगे बढ़ता देख भाजपा के नेताओं की भाषा बिगड़ रही है। कहा कि चुनाव को गैर मुद्दों की तरफ धकेला जा रहा है। भाजपा जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री भी फौज के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं। उन्होंने पूछा है कि हिमाचल से दो मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान से क्यों हटाया गया। क्या उनका रिपोर्ट कार्ड सही नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चारों सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष सार्वजनिक करें। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम ठाकुर राजनीतिक दुर्घटना की पैदाइश है और जिन हालातों में वह सीएम बनें, उन्हें भी इसका इल्म है। इसीलिए पड़ की गरिमा बनाये रखें। कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का एक स्थान है और सीएम जयराम ठाकुर चाहते हैं कि विपक्ष का नेता अपने मुंह में टेप लगाकर रखें, लेकिन यह सम्भव नहीं है। वह हिमाचल के मुद्दों को उठाएंगे। कहा कि यदि जयराम ठाकुर को मुझे नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की जल्दी ही तो राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख सकते हैं। पंडित सुखराम व वीरभद्र सिंह के बीच चल रहे गतिरोध के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सुखराम व वीरभद्र सिंह हिमाचल के बड़े नेता हैं। दोनों कांग्रेस के लिए वित्त मांग रहे हैं। इससे अधिक उन्होंने दोनों पर टिप्पणी करने से मना कर दी।


Conclusion:हिमाचल में चुनावी माहौल गरमाने पर अब एक दूसरे पर टिप्पणियों के दौर शुरू हो गया है। शनिवार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने भी सीएम जयराम पर अब तक का सबसे बड़ा तीखा जुबानी हमला बोला है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष भी सीएम जयराम की टिप्पणियों के जवाब सख्ती के साथ दे रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.