ETV Bharat / city

मास्टर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन, 4 दिवसीय प्रतियोगिता में 220 खिलाड़ी शामिल - Himachal Pradesh Badminton Association General Secretary Rajendra Sharma

मंडी में 4 दिवसीय मास्टर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप (Master State Badminton Championship) का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 220 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. प्रतियोगिता के तीसके दिन नेशनल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया (National Badminton Association General Secretary Ajay Singhania) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में देश और प्रदेश के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Master State Badminton Championship organized in Mandi
मंडी में मास्टर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप.
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 4:58 PM IST

मंडी: जिला मंडी के टाउन हॉल में 2 से 5 अक्टूबर तक मास्टर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप (Master State Badminton Championship) का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेशनल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया (National Badminton Association General Secretary Ajay Singhania) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में 35 से लेकर 75 तक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 4 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाल चुनिंदा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.

नेशलन बैडमिंटन एसोसिएशन के माहासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि देश और प्रदेश में बैडमिंटन खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते अब विदेशों में होने वाले बैडमिंटन मुकाबले के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के भी दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में देश के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिनमें वैटरन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उन्होंने प्रदेश बैडमिंटन के कार्यों की भी सराहना की.

वीडियो.

वहीं, इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि स्पेन में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से भी दो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें सोलन से योगेश चौहान और कांगड़ा से उर्वशी थापा शामिल हैं. राजेंद्र ने बताया कि मंडी में आयोजित मास्टर्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के मौके पर 5 अक्टूबर में पैरा मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जाएगा.

बता दें कि प्रतियोगिता में पहले दो दिन 55 से 75 वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई इसके बाद विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं जारी है, जिनका समापन 5 अक्टूबर को किया जाएगा. इस मौके पर दातुल चौहान सहित अन्य लोगों के साथ प्रदेश और मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: कुल्लू में किसान सभा का प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग

मंडी: जिला मंडी के टाउन हॉल में 2 से 5 अक्टूबर तक मास्टर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप (Master State Badminton Championship) का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेशनल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया (National Badminton Association General Secretary Ajay Singhania) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में 35 से लेकर 75 तक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 4 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाल चुनिंदा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.

नेशलन बैडमिंटन एसोसिएशन के माहासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि देश और प्रदेश में बैडमिंटन खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते अब विदेशों में होने वाले बैडमिंटन मुकाबले के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के भी दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में देश के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिनमें वैटरन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उन्होंने प्रदेश बैडमिंटन के कार्यों की भी सराहना की.

वीडियो.

वहीं, इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि स्पेन में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से भी दो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें सोलन से योगेश चौहान और कांगड़ा से उर्वशी थापा शामिल हैं. राजेंद्र ने बताया कि मंडी में आयोजित मास्टर्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के मौके पर 5 अक्टूबर में पैरा मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जाएगा.

बता दें कि प्रतियोगिता में पहले दो दिन 55 से 75 वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई इसके बाद विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं जारी है, जिनका समापन 5 अक्टूबर को किया जाएगा. इस मौके पर दातुल चौहान सहित अन्य लोगों के साथ प्रदेश और मंडी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: कुल्लू में किसान सभा का प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.