सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में तेज रफ्तार के कारण एक परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया. मामले में देर रात बीबीएमबी जलाशय पर मौजूद रेलिंग को तोड़कर एक कार खड्ड में लुढ़क गई. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बीती देर रात शीशमहल की ओर से एक कार सुंदरनगर की ओर आ रही थी. इसी दौरान टैक्सी स्टैंड के ऊपर तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 50 फुट खाई में गिर गई. हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया.
जहां घायल युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पुष्पराज(31) पुत्र शंकर दास गांव गलू रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 4 साल पहले हुई थी और उसका 3 साल का एक बेटा भी है. मृतक माता-पिता का अकेला बेटा था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि देर रात शीशमहल की ओर से सुंदरनगर एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी. हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई है. गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: करसोग की 54 पंचायतों में ग्रामीण पेयजल स्वच्छता समितियों का गठन, जानें इनकी शक्तियां