मंडी: आईपीएच व बागवान मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को देश का सर्वश्रेष्ठ कैबिनेट मंत्री के पुरस्कार से नावाजा गया है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने इसका श्रेय सीएम जयराम ठाकुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया है.
बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन से न सिर्फ धर्मपुर क्षेत्र का विकास हो रहा है, बल्कि पूरे प्रदेश के विकास पर फोक्स किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं धर्मपुर क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूं, जिन्होंने लगातार सात बार उन्हें चुनकर विधानसभा पहुंचाया और सेवा का मौका दिया.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वक्त प्रदेश में आईपीएच और बागवानी विभागों में केंद्र और विदेशों से सर्वाधिक धन लाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक इन दोनों विभागों को 12 हजार करोड़ की राशि प्रदेश के विकास कार्यों के लिए प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट, पीने के पानी की नई योजनाएं, रेनोवेशन और बागवानी सहित अन्य बड़े प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार से माकूल धन प्राप्त हो रहा है.
बता दें कि दिल्ली में एक निजी संस्था ने महेंद्र सिंह ठाकुर को देश के सर्वश्रेष्ठ कैबिनेट मंत्री के तौर पर उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया है. इसके अलावा उन्होंने धर्मपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनता की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान भी किया.