सुंदरनगर: जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की लापरवाही सामने आई है. कुटाहची व मशोगल पंचायत के जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जंगल में एचआरटीसी डिपो करसोग की बस धूल फांक रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 16 मार्च से एचआरटीसी करसोग डिपो की बस जंगल में लावारिस खड़ी हुई है, लेकिन आजतक निगम का कोई अधिकारी व कर्मचारी बस की सुध लेने के लिए नहीं आया है. निगम के कुछ कर्मचारी बस के कुछ कल पुर्जे निकाल कर ले गए हैं.
ये भी पढ़ें: अभिनेता आयुष शर्मा ने भाई आश्रय शर्मा के लिए किया चुनाव प्रचार, स्थानीय लोगों संग डाली नाटी
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम बार-बार बसों की कमी का रोना रोता है, लेकिन इस मामले में निगम की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है. बस कई दिनों से सड़क किनारे लावारिस खड़ी हैं, लेकिन निगम ने बस की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
करसोग डिपो के आरएम प्रेम सिंह ने कहा कि जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर निगम की बस इंजन खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो गई थी. बस का नया इंजन शिमला से आ गया है. आज मौके पर मैकेनिक भेजकर खराब बस को ठीक कर दिया जाएगा.