ETV Bharat / city

सुंदरनगर में HRTC की खुली पोल, पिछले डेढ़ महीने से धूल फांक रही निगम की बस - एचआरटीसी

नाचन विधानसभा क्षेत्र के कुटाहची व मशोगल पंचायत के जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जंगल में एचआरटीसी डिपो करसोग की बस धूल फांक रही है.

author img

By

Published : Apr 27, 2019, 1:02 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की लापरवाही सामने आई है. कुटाहची व मशोगल पंचायत के जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जंगल में एचआरटीसी डिपो करसोग की बस धूल फांक रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 16 मार्च से एचआरटीसी करसोग डिपो की बस जंगल में लावारिस खड़ी हुई है, लेकिन आजतक निगम का कोई अधिकारी व कर्मचारी बस की सुध लेने के लिए नहीं आया है. निगम के कुछ कर्मचारी बस के कुछ कल पुर्जे निकाल कर ले गए हैं.

ये भी पढ़ें: अभिनेता आयुष शर्मा ने भाई आश्रय शर्मा के लिए किया चुनाव प्रचार, स्थानीय लोगों संग डाली नाटी

स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम बार-बार बसों की कमी का रोना रोता है, लेकिन इस मामले में निगम की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है. बस कई दिनों से सड़क किनारे लावारिस खड़ी हैं, लेकिन निगम ने बस की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

करसोग डिपो के आरएम प्रेम सिंह ने कहा कि जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर निगम की बस इंजन खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो गई थी. बस का नया इंजन शिमला से आ गया है. आज मौके पर मैकेनिक भेजकर खराब बस को ठीक कर दिया जाएगा.

सुंदरनगर: जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की लापरवाही सामने आई है. कुटाहची व मशोगल पंचायत के जाच्छ-खनूयरी सड़क मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जंगल में एचआरटीसी डिपो करसोग की बस धूल फांक रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 16 मार्च से एचआरटीसी करसोग डिपो की बस जंगल में लावारिस खड़ी हुई है, लेकिन आजतक निगम का कोई अधिकारी व कर्मचारी बस की सुध लेने के लिए नहीं आया है. निगम के कुछ कर्मचारी बस के कुछ कल पुर्जे निकाल कर ले गए हैं.

ये भी पढ़ें: अभिनेता आयुष शर्मा ने भाई आश्रय शर्मा के लिए किया चुनाव प्रचार, स्थानीय लोगों संग डाली नाटी

स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम बार-बार बसों की कमी का रोना रोता है, लेकिन इस मामले में निगम की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है. बस कई दिनों से सड़क किनारे लावारिस खड़ी हैं, लेकिन निगम ने बस की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

करसोग डिपो के आरएम प्रेम सिंह ने कहा कि जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर निगम की बस इंजन खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो गई थी. बस का नया इंजन शिमला से आ गया है. आज मौके पर मैकेनिक भेजकर खराब बस को ठीक कर दिया जाएगा.

जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जंगल में धूल फांक रही HRTC की बस

सुंदरनगर (नितेश सैनी) जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर एचआरटीसी की एक बड़ी लापरवाही जगजाहिर हो गई है। जानकारी के अनुसार जिला की दुर्गम कुटाहची व मशोगल पंचायत के बीच में जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर पिछले डेढ़ माह से जंगल के बीचोबीच एचआरटीसी डिपो करसोग की बस नंबर एचपी-28ए-1421 धूल फांक रही है। स्थानीय लोग सोहन सिंह,जीत राम,खुशाल सिंह और टेक चंद ने कहा कि इस सडक़ मार्ग पर बीते 16 मार्च से एचआरटीसी करसोग डिपो की बस वीरान जंगल में लावारिस खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बस की सुध लेने आजदिन तक निगम का कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं आया है। निगम की लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम बार-बार बसों की कमी का रोना रोता है। लेकिन इस प्रकार से लाखों रूपयों की सार्वजनिक संपत्ति को सडऩे के लिए छोडऩे से निगम की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि निगम के कर्मचारी बस से सामान निकाल कर ले गए हैं और इसे पीछे राम भरोसे छोड़ गए हैं। हालांकि निगम द्वारा इस रूट पर अन्य बस तो चला दी गई,लेकिन इस खराब पड़ी बस की सुध लेना एचआरटीसी भूल गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से जंगल में बस को खड़ा करने से कभी भी चोर चोरी की घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बस के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटित हो इसलिए निगम द्वारा खराब बस को टो करके वर्कशाप में भी पहुंचाया जा सकता है। स्थानीय पंचायत के लोगों ने निगम व प्रशासन से इस खराब पड़ी बस को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।   

बयान
जाच्छ-खनूयरी सडक़ मार्ग पर निगम की बस इंजन खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो गई थी। बस का नया इंजन शिमला से आ गया है। आज मौके पर मैकेनिक भेजकर खराब बस को ठीक कर दिया जाएगा। 
-प्रेम सिंह ,आरएम एचआरटीसी करसोग।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.