मंडी: हिमाचली बॉक्सर आशीष चौधरी ने जार्डन के अमान में चल रहे ओलंपिक क्वालिफायर के दूसरे मैच में 75 किलोग्राम भार वर्ग में मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
बता दें कि गुरुवार को हुए मैच में आशीष चौधरी ने किर्गिस्तान के चौथी वरीयता प्राप्त ओमुरबेक बेखिजित उलु को 5-0 से पराजित किया है. भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी का मुकबला रविवार को इंडोनेशिया के खिलाड़ी के साथ होगा. आशीष चौधरी इस साल टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों से एक कदम दूर हैं. 24 साल के अशीष चौधरी ओलंपिक क्वालिफायर में भाग लेने वाले प्रदेश के पहले बॉक्सर हैं.
ये भी पढ़ें: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर
बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने बताया कि किर्गिस्तान के बाक्सर को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है. उन्होंने कहा कि वो कड़ी मेहनत और लगन से अगले मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई होने की पूरी कोशिश करेंगे.