सुंदरनगर: विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश निधि समर्पण अभियान का आगाज करने जा रहा है. इसके अंतर्गत राम मंदिर निर्माण के लिए लोग भी अपना योगदान दे सकेंगे. विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता देश भर के साढ़े पांच लाख गांवों के हर घर में पहुंचकर 55 करोड़ और हिमाचल प्रदेश में 13 लाख परिवारों तक पहुंचकर 55 लाख लोगों से मंदिर निर्माण में उनकी आहूति के रुप में पैसा एकत्रित करेंगे.
15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा अभियान
प्रदेश में यह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत यह पैसा एकत्रित किया जाएगा. जिला मंडी के सुंदरनगर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ये जानकारी विहिप के प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा ने दी. लेखराज राणा ने बताया कि इन 42 दिनों में हर परिवार और हर घर तक पहुंचकर धन संग्रह किया जाएगा. एकत्रित होने वाली धनराशि में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
पैसा एकत्रित करने वाले कार्यकर्ता को मिलेगा विशेष कोड
पैसा एकत्रित करने वाले कार्यकर्ता को अयोध्या केंद्र से इसके लिए विशेष कोड मिलेगा. यह कोड इसके लिए अधिकृत किए गए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलेगा. कार्यकर्ता एकत्रित राशि को अपने पास 48 घंटे से अधिक समय तक नहीं रख पाएगा. इसकी एंट्री इसके लिए बनाए विशेष एप में होगी.
कूपन और पैसों का पूरा ब्यौरा अनिवार्य रुप से देना होगा
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि कार्यकताओं को राशि एकत्रित करने के लिए बनाए गए कूपन और पैसों का पूरा ब्यौरा अनिवार्य रुप से देना होगा. उन्होंने बताया कि धारा 80 जी के तहत इस दान राशि को देने वालों को टैक्स में भी छूट होगी. दान राशि 10 रुपये से 1000 या फिर से इससे अधिक भी हो सकती है.
26 संगठनात्मक जिलों में समितियों का गठन
वहीं, निधि समर्पण अभियान के प्रदेश प्रमुख सुनील जसवाल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का प्रयास रहेगा कि हर घर और हर व्यक्ति से योगदान प्राप्त हो. प्रदेश के कुल 26 संगठनात्मक जिलों में इसके लिए समितियों का गठन किया गया है. राशि एकत्रित करने के लिए विभिन्न संगठनों के पंचायतों और गांवों में उपस्थित कार्यकर्ता छोटी-छोटी टोलियों में लोगों के घर तक जाएंगे.