ETV Bharat / city

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह सतर्क है हिमाचल सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर - Vaccination target in Himachal

अभी तक हिमाचल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant Alert in Himachal) का कोई मामला सामने नहीं है. लेकिन हिमाचल सरकार इसकी किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसके मद्देनजर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू (Makeshift covid hospital bhangrotu) का दौरा किया और अस्पताल प्रबंधन से ओमिक्रॉन की किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूर्व तैयारियों का ब्यौरा लिया.

New variant of Corona Omicron
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 9:28 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant Alert in Himachal) का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हिमाचल सरकार इसकी किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसके मद्देनजर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू (Makeshift covid hospital bhangrotu) का दौरा किया और अस्पताल प्रबंधन से ओमिक्रॉन की किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूर्व तैयारियों का ब्यौरा लिया.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के उपचार और देखभाल की व्यवस्था जानने के अलावा ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plants in Himachal) सहित अन्य प्रबंधों की जानकारी भी ली. मंत्री ने सभी से सतर्कता और बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉजेल एवं अस्पताल (Lal Bahadur Shastri Hospital) के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश मोहन ने जलशक्ति मंत्री को कोविड अस्पताल भंगरोटू में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का ब्यौरा भी दिया.

उन्होंने बताया कि मंडी समेत पूरे हिमाचल में ओमिक्रॉन का (Cases of Omicron in Himachal) कोई मामला नहीं आया है. वर्तमान में जिला में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू में वर्तमान में केवल 4 मरीज उपचाराधीन हैं. अस्पताल प्रबंधन की कोविड से जुड़ी किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से निपटने को लेकर पूरी तैयारी है.

बता दें कि विभिन्न राज्यों से अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलें सामने आने लगें हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी 4 दिसंबर तक वैक्सीने की दूसरी डोज को पूरा करने (Vaccination target in Himachal) का लक्ष्य निर्धारित किया है. जबकि कोविड-19 की दूसरी डोज लगाने में अव्वल रहने पर हिमाचल की पीठ थपथपाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया हिमाचल (Mansukh mandaviya in Himachal) भी 5 दिसंबर को हिमाचल आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अंतर राज्य परिषद सचिवालय की स्थाई समिति की बैठक आयोजित, मुख्य सचिव ने की अध्यक्षता

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant Alert in Himachal) का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हिमाचल सरकार इसकी किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसके मद्देनजर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू (Makeshift covid hospital bhangrotu) का दौरा किया और अस्पताल प्रबंधन से ओमिक्रॉन की किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूर्व तैयारियों का ब्यौरा लिया.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के उपचार और देखभाल की व्यवस्था जानने के अलावा ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plants in Himachal) सहित अन्य प्रबंधों की जानकारी भी ली. मंत्री ने सभी से सतर्कता और बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉजेल एवं अस्पताल (Lal Bahadur Shastri Hospital) के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश मोहन ने जलशक्ति मंत्री को कोविड अस्पताल भंगरोटू में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का ब्यौरा भी दिया.

उन्होंने बताया कि मंडी समेत पूरे हिमाचल में ओमिक्रॉन का (Cases of Omicron in Himachal) कोई मामला नहीं आया है. वर्तमान में जिला में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू में वर्तमान में केवल 4 मरीज उपचाराधीन हैं. अस्पताल प्रबंधन की कोविड से जुड़ी किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से निपटने को लेकर पूरी तैयारी है.

बता दें कि विभिन्न राज्यों से अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलें सामने आने लगें हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी 4 दिसंबर तक वैक्सीने की दूसरी डोज को पूरा करने (Vaccination target in Himachal) का लक्ष्य निर्धारित किया है. जबकि कोविड-19 की दूसरी डोज लगाने में अव्वल रहने पर हिमाचल की पीठ थपथपाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया हिमाचल (Mansukh mandaviya in Himachal) भी 5 दिसंबर को हिमाचल आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अंतर राज्य परिषद सचिवालय की स्थाई समिति की बैठक आयोजित, मुख्य सचिव ने की अध्यक्षता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.