करसोग: जिला मंडी का करसोग उपमंडल अब पूरी तरह से धुंआ मुक्त हो गया है. बुधवार को आखिरी पंचायत बगशाड में एक ही दिन में 190 महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुक्त गैस कनेक्शन बांटे गए.
उपमंडल के तहत सभी 54 पंचायतों से गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्राप्त हुए आवेदनकर्ताओं को गैस कनेक्शन बांटने का कार्य पूर्ण हो गया है. गृहिणी सुविधा योजना में सभी परिवारों को जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं हैं, उनको हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं.
इसी कड़ी में करसोग की बगशाड पंचायत में 190 महिलाओं को स्थानीय विधायक हीरालाल ने मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए. करसोग विकासखंड की 54 पंचायतों से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल 5570 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें औपचारिकताएं पूरी करने वाले सभी परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. 3310 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं.
![हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, free gas connection karsog](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-gasconnectioninkatsog-pkg-01-10013_25122019185433_2512f_1577280273_796.jpg)
करसोग खंड में गृहिणी सुविधा योजना से पहले के आंकड़े के अनुसार करीब 30 हजार परिवारों के पास पहले ही गैस कनेक्शन थे. हिमाचल गृहिणी योजना पूरी होने के बाद ये आंकड़ा 35 हजार के करीब पहुंच गया है. विधायक हीरालाल ने कहा कि आखिरी पंचायत बगशाड में भी मुफ्त गैस कनेक्शन बांटने का कार्य पूरा हो गया है. अब तक सभी 54 पंचायतों में मुफ्त गैस बांटी जा चुकी है. करसोग पूरी तरह से धुंआ रहित हो गया है जिसके लिए उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर का भी आभार प्रकट किया.