सरकाघाट/मंडीः उपमंडल सरकाघाट में इन दिनों गंदगी ने पांव पसार दिए हैं. लोअर बाजार में डाकघर और एक निजी स्कूल के निकट सड़क के किनारे गंदा काला पानी जमा हो गया है. यह पानी अधिक होने पर सड़क तक पहुंच रहा है, जिसके कारण वाहनों के चलने से छींटे लोगों के कपड़ों तक पहुंच रहे हैं. लंबे समय से यह गंदा पानी यहां पर जमा हो रहा है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसके चलते यहां पर दुर्गंध फैल रही है.
यहां पर नजदीक दर्जनों दुकानें हैं और नेशनल हाइवे पर यह गंदगी रोजना दिखती है, जिससे स्वच्छता अभियान पर धब्बा लग रहा है. यहां से रोजाना सैकड़ों लोग पैदल डाकघर, जलशक्ति विभाग के दफ्तर और स्कूल की तरफ जाते हैं, लेकिन यहां गंदगी हर किसी को चिढ़ा रही है. स्थानीय दुकानदारों व इधर से आने-जाने वाले लोगों ने नगर परिषद और नेशनल हाइवे के से इस गंदगी को यहां से तत्काल हटाने की मांग की है.
उधर, इस बारे में नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप ने कहा कि इस स्थान पर बीएसएनएल की केबल दबाई गई थी. इसके बाद आज तक हाइवे के अधिकारियों द्वारा यहां पर ड्रेन की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई है. इसके चलते इस स्थान पर सफाई करने में बहुत दिक्कतें आती हैं. उन्होंने कहा कि विभाग को कई बार इस बारे में सूचित किया गया है, लेकिन अब तक इसकी ड्रेन नहीं बनी है.
ये भी पढे़ं- मंडी को सौगात, सीएम ने करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए
ये भी पढे़ं- बिलासपुर में पार्टी की 'सर्जरी' के साथ नड्डा ने छोड़े सियासी तीर, एम्स को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज