मंडी: जिला के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. कमरुनाग मंदिर, शिकारी देवी और शैटाधार की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.
शिकारी देवी में 10 इंच, कमरुनाग में पांच इंच और शैटाधार में सात इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. ताजा बर्फबारी से ऊपरी इलाकों में सड़क, बिजली और पानी की सेवाएं भी बाधित हुई हैं. हालांकि नाचन और सराज क्षेत्र में बर्फबारी से निपटने के लिए गोहर और जंजैहली प्रशासन तैयार है.
पटवार सर्किल घनियार, गाड़गुशैणी, मठयाणी, पंजाई, थाची, सोमगाड़, बी नारायणगढ़, देवदड़, बसन, खोलानाल में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है. जबकि गाड़गुशैण, मठयाणी, बागी, सोमगाढ़ में बर्फबारी होने से सड़कें और बिजली की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.
बागवानों ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद बारिश होने से फसलों का उत्पादन बहुत अच्छा होगा. उन्होंने बताया कि ये बर्फबारी और बारिश किसी वरदान से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: ड्राई फ्रूटस से सर्दियों में रहेंगे सेहतमंद, ठंड से बचने के इन सूखे मेवों का इस्तेमाल
एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बर्फबारी से अभी तक जनजीवन सामान्य है और कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कमरुनाग मंदिर और शिकारी देवी में बर्फ पड़ने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए रोक लगा दी है.