करसोग: करसोग में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जुड़े (Subhash Palekar Natural Farming Himachal) किसानों के लिए राहत भरी खबर है. यहां प्राकृतिक तरीके से खेती कर हजारों किसानों को उत्पाद के अच्छे दाम मिलेंगे. इसके लिए हिमाचल में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए (promote natural farming in Himachal)जिला मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व बिलासपुर में पांच किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) (Himachal will have FPO) बनेंगे.
जिसमें एक एफपीओ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के करसोग में भी बनने जा रहा. इसमें उपमंडल की 62 पंचायतों में प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफ़पीओ) (Farmer Producer Organization in himachal )से जोड़ा जाएगा, जो सीधे गांव -गांव में जाकर किसानों से प्राकृतिक तरीके से तैयार किए गए उत्पादों को खरीदेंगे और फिर इन उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
इससे अब आढ़तियों के साथ जुड़ा चैन सिस्टम भी टुटेगा. जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार किया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं को घर -द्वार पर प्राकृतिक उत्पाद बाजार से सस्ते दाम पर उपलब्ध हो सके. इससे किसानों को भी अच्छे दाम मिल सकेंगे.
प्राकृतिक खेती से तैयार उत्पाद को बेचने के लिए अलग से मंडियों की व्यवस्था नहीं . ऐसे में करसोग में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जुड़े 2 हजार से अधिक किसानों को अपने उत्पाद रासायनिक खेती से तैयार उत्पादों के साथ मंडियों में बेचने पड़ रहे. जिससे किसानों को प्राकृतिक खेती से तैयार उत्पादों के अच्छे भाव नहीं मिल रहा. फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाने के निर्णय से प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों में उम्मीद की किरण नजर आ रही.
राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई की फैलो अपर्णा सुनील का कहना है कि बहुत जल्द करसोग में फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) बनेगा, जिससे प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को अपने उत्पाद बेचने में परेशानी नहीं होगी. इससे किसानों को उत्पादों के भी अच्छे दाम मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : vijay diwas 16 december: हिमाचल प्रदेश में भारत-पाक युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग