मंडी: विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत रियूर की वार्ड मंज्याली में बीते सोमवार को एक गौशाला जलकर राख हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बूझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गाय और बछड़े जिंदा जल गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अचानक साढ़े 12 बजे पीड़ित संत राम के घर से कुछ दूरी पर स्थित गौशाला में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बूझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गाय और बछड़े जिंदा जल गए थे.
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि प्रभावित परिवार को हर तरह से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, रिवालसर पुलिस चौकी प्रभारी मुंसी राम ने बताया कि गौशाला जलने में अज्ञात शरारती तत्व पर आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
राजस्व विभाग के कानूनगो धर्म चंद ने बताया कि घटना में करीब 1 लाख 20 हजार रुपये के नुकसान होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार करके जिला प्रशासन को भेज दी गई है.
.