ETV Bharat / city

HIMACHAL: JOA के स्क्रीनिंग टेस्ट में अभ्यर्थी द्वारा नकल करने पर FIR दर्ज, दो गिरफ्तार

प्रदेश में JOA (IT) के स्क्रीनिंग टेस्ट में अभ्यर्थी द्वारा नकल करने पर एफआईआर हुई है दर्ज. मंडी जिले के एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में (cheating by candidate in JOA screening test) यह मामला पेश आया है. मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

cheating by candidate in JOA screening test
जूनियर असिस्टेंट ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट में नकल का मामला
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:10 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित जूनियर असिस्टेंट ऑफिसर (जेओए) आईटी पोस्ट कोड- 939 के स्क्रीनिंग टेस्ट में एक अभ्यर्थी द्वारा नकल करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामला मंडी जिले के प्रतिष्ठित महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज में सामने आया है. जहां परीक्षा केंद्र में स्क्रीनिंग टेस्ट दे (cheating by candidate in JOA screening test) रहे एक अभ्यर्थी पर नकल करने के गंभीर आरोप लगे हैं.


लेकिन तीन घंटे की जेओए परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होने के बावजूद भी आरोपी द्वारा बीमारी के कारण शौचालय जाने का बहाना बनाकर वापस आने पर अपने साथ परीक्षा केंद्र में नकल सामग्री लाने से कॉलेज प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश, डीएसपी दिनेश कुमार और पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

जूनियर असिस्टेंट ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट में नकल का मामला

पुलिस द्वारा मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले में अभी पुलिस की जांच के तार आगे से आगे जुड़ने से एक बड़े नकल रैकेट का भंडाफोड़ होने के साथ अन्य कई लोगों पर गाज गिर सकती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जेओए के 300 पदों के लिए लगभग सवा लाख अभ्यर्थियों ने रविवार को परीक्षा दी है. वहीं, महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर में (MLSM Sundernagar College) परीक्षा के दौरान नकल करते हुए युवक के पकड़े जाने से परीक्षा के आयोजन पर भी संशय बरकरार हो गया है. इस लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 300 पदों की भर्ती की जानी है, इसके तहत प्रदेश के 12 विभागों में पद भरे जाएंगे.

मामले पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एमएलएसएम सुंदरनगर कॉलेज प्रबंधन ने (JOA screening test at MLSM Sundernagar) पुलिस को परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी द्वारा नकल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है. मामले में पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के आधार पर रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में एमएलएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी कौशल ने कहा कि जेओए (आईटी) परीक्षा के लिए कॉलेज में दो सेंटर बनाए गए थे. प्रत्येक सेंटर में 340 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने का इंतजाम किया गया था, लेकिन परीक्षा के दौरान सेंटर-1 के कमरा नंबर- 206 में एक अभ्यर्थी द्वारा नकल करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत प्रशासन और पुलिस विभाग को दे दी गई है.

मंडी: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित जूनियर असिस्टेंट ऑफिसर (जेओए) आईटी पोस्ट कोड- 939 के स्क्रीनिंग टेस्ट में एक अभ्यर्थी द्वारा नकल करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामला मंडी जिले के प्रतिष्ठित महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज में सामने आया है. जहां परीक्षा केंद्र में स्क्रीनिंग टेस्ट दे (cheating by candidate in JOA screening test) रहे एक अभ्यर्थी पर नकल करने के गंभीर आरोप लगे हैं.


लेकिन तीन घंटे की जेओए परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होने के बावजूद भी आरोपी द्वारा बीमारी के कारण शौचालय जाने का बहाना बनाकर वापस आने पर अपने साथ परीक्षा केंद्र में नकल सामग्री लाने से कॉलेज प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश, डीएसपी दिनेश कुमार और पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

जूनियर असिस्टेंट ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट में नकल का मामला

पुलिस द्वारा मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले में अभी पुलिस की जांच के तार आगे से आगे जुड़ने से एक बड़े नकल रैकेट का भंडाफोड़ होने के साथ अन्य कई लोगों पर गाज गिर सकती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जेओए के 300 पदों के लिए लगभग सवा लाख अभ्यर्थियों ने रविवार को परीक्षा दी है. वहीं, महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर में (MLSM Sundernagar College) परीक्षा के दौरान नकल करते हुए युवक के पकड़े जाने से परीक्षा के आयोजन पर भी संशय बरकरार हो गया है. इस लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 300 पदों की भर्ती की जानी है, इसके तहत प्रदेश के 12 विभागों में पद भरे जाएंगे.

मामले पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एमएलएसएम सुंदरनगर कॉलेज प्रबंधन ने (JOA screening test at MLSM Sundernagar) पुलिस को परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी द्वारा नकल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है. मामले में पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के आधार पर रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में एमएलएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी कौशल ने कहा कि जेओए (आईटी) परीक्षा के लिए कॉलेज में दो सेंटर बनाए गए थे. प्रत्येक सेंटर में 340 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने का इंतजाम किया गया था, लेकिन परीक्षा के दौरान सेंटर-1 के कमरा नंबर- 206 में एक अभ्यर्थी द्वारा नकल करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत प्रशासन और पुलिस विभाग को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.