मंडी: मंडी जिले के पुलिस थाना धनोटू के (Police Station Dhanotu) तहत घांगल निवासी नरेंद्र के साथ 27 अप्रैल की रात हुई मारपीट की घटना मामले में अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पीड़ित नरेंद्र कुमार पीजीआई में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. वहीं, मंगलवार को मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना होता देख परिजनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान की अगुवाई में एएसपी मंडी आशीष शर्मा से मुलाकात की और उसके बाद धनोटू पुलिस थाना में पहुंचकर थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की.
घायल नरेंद्र कुमार की माता शकुंतला देवी ने बताया की बेटे के साथ हुई मारपीट की घटना में (case of assaulting Narender in Ghangal) उनके बेटे के सिर सहित शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट आई है. जिसके चलते बेटे का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. वहीं, नरेंद्र कुमार के मामा रूप सिंह ने बताया कि भांजे के पूरे मामले को लेकर उन्हें पूरी तरह से गुमराह किया गया है. पहले बताया गया कि नरेंद्र सड़क हादसे में घायल हुआ है जब पूछताछ की गई तो बताया गया नरेंद्र के साथ मारपीट हुई है. वहीं, उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए वह परिवार के साथ हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाये. अगर जल्द ही दोषियों के (case of assaulting Narender in Ghangal) खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीणों को चक्का जाम करने पर विवश होना पड़ेगा. उधर, मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धनोटु बोधराज ने बताया कि पुलिस ने मारपीट की घटना में जांच को आगे बढ़ाते हुए अब धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहां की दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.