ETV Bharat / city

मंडी में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर आई सामने, पूर्व जिला अध्यक्ष ने आश्रय पर किए तीखे प्रहार

मंडी में कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को कुनबे की बैठक करार दिया. साथ ही पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर भी कई तंज कसे. पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आश्रय शर्मा को राजनीति की एबीसीडी तक पता नहीं है.

मंडी कांग्रेस
मंडी कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:24 PM IST

मंडी: जिला मंडी में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आई है. पिछले दिनों पूर्व प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने सदर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक बुलाकर मंडी संसदीय सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी को पेश किया था. वहीं, अब कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस बैठक को ना केवल कुनबे की बैठक करार दिया बल्कि पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर भी कई तंज कसे.


मंडी में शुक्रवार को जारी प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आश्रय शर्मा को राजनीति की एबीसीडी तक पता नहीं है. सदर प्रभारी उस बौने राजनीतिज्ञ को अपने कंधों पर बिठाकर दूसरों के बराबर करने की कोशिश में लगे हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 11,000 और लोकसभा के चुनावों में 27,000 वोटों से पिछड़ी है, बावजूद इसके कुछ पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस को एकजुट करने के बजाय चाटुकारिता में लगे हुए हैं.

वीडियो.

प्रेस वार्ता के दौरान दीपक शर्मा ने भाजपा सदर विधायक अनिल शर्मा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया. दीपक शर्मा ने सदर विधायक अनिल शर्मा का नाम लिए बिना कहा कि सदर की जनता किसी की नाराजगी और गलती की वजह से बेसहारा हो गई है. उन्होंने कहा कि सदर की जनता को मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सदर की जनता उपेक्षा का शिकार हो रही है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में कई महीनों से पटवार भवन में पटवारी और कानूनगो ना होने की वजह से उन पर ताले लटके हुए हैं.

उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सराज की तरह सदर में भी विकास कार्य करवाने की बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम हमसे क्यों हो नाराज, सदर को भी समझो सराज.

पढ़ें- सुंदरनगर बस अड्डा की हालत खस्ता, चालक सहित यात्रियों को हो रही परेशानी

मंडी: जिला मंडी में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आई है. पिछले दिनों पूर्व प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने सदर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक बुलाकर मंडी संसदीय सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी को पेश किया था. वहीं, अब कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस बैठक को ना केवल कुनबे की बैठक करार दिया बल्कि पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर भी कई तंज कसे.


मंडी में शुक्रवार को जारी प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आश्रय शर्मा को राजनीति की एबीसीडी तक पता नहीं है. सदर प्रभारी उस बौने राजनीतिज्ञ को अपने कंधों पर बिठाकर दूसरों के बराबर करने की कोशिश में लगे हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 11,000 और लोकसभा के चुनावों में 27,000 वोटों से पिछड़ी है, बावजूद इसके कुछ पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस को एकजुट करने के बजाय चाटुकारिता में लगे हुए हैं.

वीडियो.

प्रेस वार्ता के दौरान दीपक शर्मा ने भाजपा सदर विधायक अनिल शर्मा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया. दीपक शर्मा ने सदर विधायक अनिल शर्मा का नाम लिए बिना कहा कि सदर की जनता किसी की नाराजगी और गलती की वजह से बेसहारा हो गई है. उन्होंने कहा कि सदर की जनता को मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सदर की जनता उपेक्षा का शिकार हो रही है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में कई महीनों से पटवार भवन में पटवारी और कानूनगो ना होने की वजह से उन पर ताले लटके हुए हैं.

उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सराज की तरह सदर में भी विकास कार्य करवाने की बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम हमसे क्यों हो नाराज, सदर को भी समझो सराज.

पढ़ें- सुंदरनगर बस अड्डा की हालत खस्ता, चालक सहित यात्रियों को हो रही परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.