ETV Bharat / city

गोताखोरों ने सतलुज नदी से निकाला व्यक्ति का शव, पत्नी ने दर्ज करवाई थी लापता होने की रिपोर्ट - सतलुज नदी से निकाला व्यक्ति का शव

सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों ने सरौर के समीप नदी से शव को बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है की उक्त व्यक्ति घर से गायब था. जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट उसकी पत्नी ने 17 सितंबर (Dead body found in Sutlej river) को थाना करसोग में दर्ज करवाई थी.

Dead body found in Sutlej river
गोताखोरों ने सतलुज नदी से निकाला व्यक्ति का शव
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:34 PM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के करसोग उपमंडल में तत्तापानी के समीप सतलुज नदी में व्यक्ति का शव मिला है. यहां सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों ने सरौर के समीप नदी से शव को बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

यहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने (Dead body found in Sutlej river) के बाद ही शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की पहचान विजय कुमार, उम्र 38 साल, पुत्र इंद्रदेव गांव खोलटू डाकखाना जस्सल तहसील करसोग के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विजय कुमार घर से गायब था. जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट उसकी पत्नी ने 17 सितंबर को थाना करसोग में दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सरौर के समीप सतलुज नदी के किनारे विजय कुमार के कपड़े और कुछ जरूरी कागज भी बरामद किए थे. इसी दिन किसी व्यक्ति ने भी विजय कुमार को आखिरी बार सरौर में देवता के मंदिर के आसपास दिखा था. प्रशासन ने शव की तलाश के लिए गोताखोरों को स्पॉट पर बुलाया था. जिन्होंने कुछ दूरी पर विजय कुमार के शव को सतलुज नदी में बरामद किया डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढे़ं- BJP SC Morcha convention in Solan: 'अनुसूचित जाति वर्ग का हमेशा कांग्रेस ने किया इस्तेमाल, भाजपा ने दिया सम्मान'

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के करसोग उपमंडल में तत्तापानी के समीप सतलुज नदी में व्यक्ति का शव मिला है. यहां सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों ने सरौर के समीप नदी से शव को बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

यहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने (Dead body found in Sutlej river) के बाद ही शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की पहचान विजय कुमार, उम्र 38 साल, पुत्र इंद्रदेव गांव खोलटू डाकखाना जस्सल तहसील करसोग के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विजय कुमार घर से गायब था. जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट उसकी पत्नी ने 17 सितंबर को थाना करसोग में दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सरौर के समीप सतलुज नदी के किनारे विजय कुमार के कपड़े और कुछ जरूरी कागज भी बरामद किए थे. इसी दिन किसी व्यक्ति ने भी विजय कुमार को आखिरी बार सरौर में देवता के मंदिर के आसपास दिखा था. प्रशासन ने शव की तलाश के लिए गोताखोरों को स्पॉट पर बुलाया था. जिन्होंने कुछ दूरी पर विजय कुमार के शव को सतलुज नदी में बरामद किया डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढे़ं- BJP SC Morcha convention in Solan: 'अनुसूचित जाति वर्ग का हमेशा कांग्रेस ने किया इस्तेमाल, भाजपा ने दिया सम्मान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.