ETV Bharat / city

मंडी में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, 2 नवंबर को होगी वोटों की गिनती: DC अरिंदम चौधरी - 2 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi parliamentary constituency ) के लिए 17 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के उपरांत सभी ईवीएम सील करके कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग कक्षों में सुरक्षित रखी गई हैं. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि 2 नवंबर को मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.

Mandi parliamentary constituency
मंडी उपचुनाव को लेकर 2 नवंबर को मतगणना.
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 6:39 PM IST

मंडी: लोकसभा उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद अब प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी (Returning Officer Arindam Choudhary) ने कहा कि 2 नवंबर को मतगणना के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. 17 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम सील करके कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं.

डीसी ने कहा कि पुख्ता इंतजाम करते हुए ईवीएम की बहुस्तरीय सुरक्षा तय की गई है. केंद्रीय सुरक्षा बल, राज्य आर्म्ड फोर्स और स्थानीय पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. मतगणना केंद्र के समीप मीडिया केंद्र भी स्थापित किया गया है.

वीडियो.
यहां होगी वोटों की गिनती: अरिंदम चौधरी ने बताया कि 2 नवम्बर को मतगणना का कार्य मंडी, सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर, कुल्लू, रामपुर, रिकांगपिओ और भरमौर में किया जाएगा. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उन्होंने बताया कि मंडी जिला में तीन स्थानों पर मतगणना की जाएगी. इसमें जिला मुख्यालय पर आईटीआई और वल्लभ पीजी कॉलेज के अलावा सुंदरनगर व जोगिंद्रनगर में मतगणना की जाएगी. आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और बल्ह विधानसभा क्षेत्र जबकि वल्लभ राजकीय पीजी कॉलेज मंडी के नए भवन में विधानसभा क्षेत्र सदर व सराज के मतों की गिनती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सरदार पटेल और पूर्व PM इंदिरा गांधी को सीएम जयराम ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र करसोग (Karsog assembly constituency), सुंदरनगर, नाचन और सरकाघाट के वोटों की गिनती जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में जबकि राजीव गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर में द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती की जाएगी. इसके अलावा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चम्बा स्थित सरोल में भरमौर विधानसभा क्षेत्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग के परीक्षा हाल में विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पीति क्षेत्री की मतगणना की जाएगी.

इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में मनाली, कुल्लू, आनी तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र जबकि राजकीय महाविद्यालय रामपुर में रामपुर विधानसभा क्षेत्र (Rampur Assembly Constituency) और बचत भवन रिकांगपिओ में किन्नौर विधानसभा क्षेत्र (Kinnaur Assembly Constituency) की मतगणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें: धनतेरस और दीपावली को लेकर शिमला का बाजार हुआ गुलजार, महंगाई का दिख रहा असर

मंडी: लोकसभा उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद अब प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी (Returning Officer Arindam Choudhary) ने कहा कि 2 नवंबर को मतगणना के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. 17 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम सील करके कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं.

डीसी ने कहा कि पुख्ता इंतजाम करते हुए ईवीएम की बहुस्तरीय सुरक्षा तय की गई है. केंद्रीय सुरक्षा बल, राज्य आर्म्ड फोर्स और स्थानीय पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. मतगणना केंद्र के समीप मीडिया केंद्र भी स्थापित किया गया है.

वीडियो.
यहां होगी वोटों की गिनती: अरिंदम चौधरी ने बताया कि 2 नवम्बर को मतगणना का कार्य मंडी, सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर, कुल्लू, रामपुर, रिकांगपिओ और भरमौर में किया जाएगा. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उन्होंने बताया कि मंडी जिला में तीन स्थानों पर मतगणना की जाएगी. इसमें जिला मुख्यालय पर आईटीआई और वल्लभ पीजी कॉलेज के अलावा सुंदरनगर व जोगिंद्रनगर में मतगणना की जाएगी. आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और बल्ह विधानसभा क्षेत्र जबकि वल्लभ राजकीय पीजी कॉलेज मंडी के नए भवन में विधानसभा क्षेत्र सदर व सराज के मतों की गिनती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सरदार पटेल और पूर्व PM इंदिरा गांधी को सीएम जयराम ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र करसोग (Karsog assembly constituency), सुंदरनगर, नाचन और सरकाघाट के वोटों की गिनती जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में जबकि राजीव गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर में द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती की जाएगी. इसके अलावा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चम्बा स्थित सरोल में भरमौर विधानसभा क्षेत्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग के परीक्षा हाल में विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पीति क्षेत्री की मतगणना की जाएगी.

इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में मनाली, कुल्लू, आनी तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र जबकि राजकीय महाविद्यालय रामपुर में रामपुर विधानसभा क्षेत्र (Rampur Assembly Constituency) और बचत भवन रिकांगपिओ में किन्नौर विधानसभा क्षेत्र (Kinnaur Assembly Constituency) की मतगणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें: धनतेरस और दीपावली को लेकर शिमला का बाजार हुआ गुलजार, महंगाई का दिख रहा असर

Last Updated : Oct 31, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.