धर्मपुर(मंडी): बरसात के बाद एक बार फिर से सिविल अस्पताल धर्मपुर का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है, जिससे जल्द ही अस्पताल का भवन बनने की उम्मीद जगी है. धर्मपुर सिविल अस्पताल के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था और भवन के कार्य को दो साल में पूरा करने के आदेश जारी किए गए थे. बरसात से पहले ये कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया था, लेकिन बरसात में अस्पताल के लिए जाने वाली सड़क भारी भूस्खलन होने के कारण टूट गई थी, जिससे कार्य बंद हो गया था.
सिविल अस्पताल धर्मपुर में निर्माण कार्य एक बार फिर से शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं अत्यधिक कमजोर हैं, लेकिन अब सरकार ने यहां तीन सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की है, जिसमें संधोल, धर्मपुर व टीहरा शामिल है.
धर्मपुर व संधोल में 100 बिस्तरों का अस्पताल बन रहा है और टीहरा में 50 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जा रहा है. जैसे ही ये तीनों अस्पताल बनकर तैयार होंगे. वैसे ही सुविधाएं लोगों को पूर्णरूप से उपलब्ध करवाई जाएगी. जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ठाकुर खुद इस अस्पताल की निगरानी कर रहे हैं. लोक निर्माण विभाग को उन्होंने आदेश जारी किए हैं कि वो तय समय में इस भवन को तैयार करें, ताकि जनता की सेवा में इसे समर्पित किया जा सके.
लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता ई. जयपाल नायक ने कहा कि अस्पताल का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है और तय समय में इसके कार्य को पूरा करने के आदेश ठेकेदार को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बरिश शुरू होने पर अस्पताल के काम को बंद कर दिया गया था, लेकिन मौसम साफ होते ही फिर से काम शुरु कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भाजयुमो ने सेवा सप्ताह में बस स्टैंड और सेंटर स्कूल में चलाया सफाई अभियान, कही ये बात