सुंदरनगर: आधे अधूरे फोरलेन कार्य को लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने दो टूक शब्दों में सरकार और प्रशासन को चेताया है कि अगर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस को आम जनता को साथ में लेकर आंदोलनकारी रूख अख्तियार करने को विवश होना पड़ेगा.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि कीरतपुर से नागचला तक फोरलेन सड़क 2013 से बनना शुरू हुई. इसका एक हिस्सा नौलखा से डडौर तक नाचन व बल्ह विस क्षेत्र में पड़ता है. भौगोलिक स्थिति में यह क्षेत्र समतल है और कार्य ज्यादा से ज्यादा छह महीने में पूरा हो जाना चाहिए था. इस क्षेत्र की घनी आबादी होने के कारण यह ज्यादा व्यापारिक प्रतिष्ठान है.
इस क्षेत्र में फोरलेन सड़क न बनने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोग इस सड़़क पर पड़े खड्डों से और कंपनियों के सड़क पर की हुई खुदाई के कारण बरसात के पानी भरने के कारण डेंगु मच्छरों की मार झेल रहे हैं. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन आंखें मूंद कर बैठे है. सरकार को निर्माण कार्य में लगी कंपनी का सहयोग करके समय पर निर्माण के लिए स्थान खाली करना चाहिए था.
फोरलेन अथॉरिटी ने बिजली के खंभों और पानी की पाइप लाइन को बदलने के लिए सरकार को पैसा दे दिया है लेकिन आज तक किसी ने भी इस कार्य को करने की जरूरत नहीं समझी है. कंपनी को उक्त कार्य आड़े आ रहे हैं जबकि यह काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. प्रदेश की बीजेपी सरकार इस कार्य को करवाने के लिए नाकाम रही है और स्थानीय विधायक विनोद कुमार बिना कारण कंपनी वालों पर काम ना करने पर बार बार दोषारोपण कर रहे हैं. हिमाचल सरकार अपनी नाकामियों को छुपा कर कंपनी पर दबाव डाल रही है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
इस कार्य पर पहले दो कंपनियां काम छोड़कर भाग चुकी है और अब तीसरी भी कंपनी काम छोड़ने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने केंद्र व प्रदेश बीजेपी सरकार से आग्रह किया है कि समय पर बिजली के खंभे व पानी की पाइप लाइन को जल्द से जल्द बदला जाए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें भी जल्द से जल्द अधिग्रहण किया जाए और इस कार्य को करने के लिए कंपनी को जमीन खाली करके दी ताकि यहां पर फोरलेन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाए और लोगों को इसका फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना का हॉटस्पॉट बना नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला, 10 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 66